हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि पिछले दिनों उन्होंने अपने 9 वर्षीय बेटे तैमूर ( 9 year Old Son Taimur) को अपनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) दिखाई थी. लेकिन उसके बाद जो हुआ तो फिर सैफ अली को अपने बेटे से माफी मांगनी पड़ी.

फिल्म ओंकारा में लगंडा त्यागी का किरदार निभाकर सैफ अली खान ने दर्शकों का दिल ही जीत लिया लेकिन साल 2023 में आई उनकी ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ मोस्ट डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खराब डायलॉग्स और कई सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब ट्रोल किया गया.

अपनी आगामी फिल्म ज्वेल थीफ के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान को ‘आदिपुरुष’ दिखाई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक्टर को अपने बेटे सैफ से माफी मांगनी पड़ी थी.

बातों ही बातों में सैफ ने बताया- मैंने हाल ही में तैमूर को आदिपुरुष दिखाई. थोड़ी देर बाद ही उसने मुझे लुक देना शुरू कर दिया. फिर मैंने कहा कि हां, सॉरी. उसने कहा कि कोई बात नहीं. फिर उसने मुझे माफ कर दिया.

माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया था. प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने सीता का किरदार निभाया था.