पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा... ये लाइनें महिलाओं पर सटीक बैठती हैं, क्योंकि महिलाओं के ऐसे बहुत से राज़ होते हैं, जो वो किसी को नहीं बतातीं.
कहते हैं न किसी भी महिला को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. इस कहावत को दम इस बात से भी मिलता है कि बहुत सी ऐसी बातें हैं, जो महिलाएं पुरुषों को नहीं बतातीं. आइए जानें आख़िर ऐसी कौन सी बातें हैं, जो महिलाएं सबसे छिपाती हैं.
गर्ल्स टॉक और डर्टी टॉक्स पर्दे में रखती हैं
जी हां, महिलाएं भी करती हैं गंदी बात. इसमें हैरानी क्या है. जब वे अपने दोस्तों के साथ होती हैं, तो किसी भी हद तक जाकर बात कर लेती हैं. वह अपनी पति के साथ अपने बेडरूम तक को डिस्कस करती हैं, लेकिन इस बात की हवा भी वे अपने पति को नहीं लगने देतीं. अगर आप इन महिलाओं को इनकी दोस्तों से बातें करते सुन लें, तो आपको यक़ीन नहीं होगा ये वही हैं. उनसे बातें करते हुए इनका पूरा लुक ही चेंज हो जाता है. मज़े की बात तो यह है कि आप इनसे लाख पूछ लें कि सहेली से क्या बातें हो रही थीं, पर मज़ाल है जो ये राज़ आपको बता दें.
अपने लव अफेयर के बारे में वे नहीं बतातीं
अक्सर महिलाएं अपने अफेयर के बारे में सबसे छिपाती हैं. शादी से पहले भी वे ये बात अपनी सहेलियों तक को नहीं बतातीं. उन्हें लगता है कि पहले बात कुछ आगे बढ़ जाए, तब देखेंगे. महिलाएं अपनी इमेज को लेकर काफ़ी चौकन्नी रहती हैं. वो नहीं चाहतीं कि कोई उनकी ग़लत इमेज बनाए. शादी के बाद भी पति के अफेयर के बारे में पता चलना आसान है, लेकिन महिलाएं बड़ी सफ़ाई से ये बात छिपा जाती हैं.

मेकअप का सीक्रेट हर किसी से शेयर नहीं करतीं
महिलाएं चाहती हैं कि पुरुष तैयार होने के बाद उनकी तारीफ़ में कई कसीदे पढ़ें. लेकिन उन्होंने ऐसा क्या किया कि उनका चेहरा और रूप इतना खिल गया, ये बात उनके पति या बॉयफ्रेंड को पता चले, वे ऐसा कभी नहीं चाहतीं. यहां तक कि अपनी लिपस्टिक का शेड और अपना मेकअप सीक्रेट अपनी ख़ास सहेली को ही बताती हैं. किसी और सहेली के पूछने पर भी वे अपना शेड नंबर नहीं बतातीं. उन्हें लगता है कि कहीं वो भी सेम चीज़ ना ख़रीद लें.
अपनी कुछ आदतें सबसे छिपाती हैं
महिलाएं छिपकली से तो डरती हैं, लेकिन गर्म वैक्स लगवाने में उन्हें डर नहीं लगता. सभी के सामने खाने से इनकार करती हैं, परंतु अकेले में जमकर खाती हैं. जिसको सबसे ज़्यादा क्रिटिसाइज़ करेंगी, उसी को ज़्यादा मानती हैं. अपने फूडी होने की बात सबसे छिपाती हैं. अपनी कुछ क़रीबी के साथ बातचीत के दौरान गालियां तक दे देती हैं, किंतु घर में बिल्कुल सोफेस्टिकेटेड बनकर रहती हैं. घर में ख़ुद को स्ट्रॉन्ग दिखाती हैं, पर अंदर से काफ़ी नरम दिल और कमज़ोर होती हैं कुछ महिलाएं. इस तरह की बहुत सी बातें हैं, जो वे केवल अपने तक ही रखती हैं.
अतीत में घटी कुछ बुरी घटनाएं वे किसी को नहीं बतातीं
अगर बचपन में किसी अपने के द्वारा महिला का चाइल्ड एब्यूज़ किया गया हो, तो वे ये बात किसी को नहीं बतातीं. किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रेप आदि किया हो तो भी नहीं बताएंगी. उनके पैरेंट्स की लड़ाई-झगड़े भी वे किसी से शेयर नहीं करतीं.

अपने बचत किए हुए पैसों के बारे में वे किसी को नहीं बतातीं
महिलाएं मानती हैं कि पति की जेब से हाथ साफ़ करना ना स़िर्फ उनकी ज़रूरत होती है, बल्कि ऐसा करना उनका शौक व अधिकार भी होता है. हर पत्नी की ये आदत होती है कि वो पति द्वारा दिए गए घर ख़र्च के पैसों में से थोड़ी बचत ज़रूर करती हैं. इन पैसों को महिलाएं अपने ऊपर ख़र्च नहीं करतीं, बल्कि विपत्ति या ज़रूरत के समय के लिए बचाकर रखती हैं.
अपनी बीमारी से अकेले ही लड़ती हैं
अगर महिलाओं को कोई छोटी-मोटी सेहत से जुड़ी परेशानी है, तो उसे भी वो अपने पति को नहीं बतातीं. वे सोचती हैं कि इतनी छोटी सी बात के लिए किसी को क्यों परेशान करना. पत्नियां ये बिल्कुल भी नहीं चाहतीं कि पति को उनकी बीमारी के बारे में जानकारी हो. लेकिन अगर कोई बड़ी बात हो जाए और घरेलू इलाज से भी बीमारी का हल ना निकल पाए, तब उन्हें बताना ही पड़ता है.
भविष्य की चिंता
कई महिलाएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहती हैं और इसलिए कुछ बातें छुपाकर रखती हैं. वे चाहती हैं कि उनके पति लाइफ इंशोरेंस लें, ताकि कल पति को कुछ हो जाए, तो वे बच्चों और अपना गुज़ारा कर सकें. लेकिन ये बात वह अपने पति से डिसकस करने में हिचकिचाती हैं. कल बिज़नेस न चला, नौकरी चली गई तब क्या होगा... वे ये सब बातें सोचती हैं, परंतु पति से इस बारे में कम ही बात करती हैं.

पति की ख़ुशी के लिए उनके फैसलों को मान लेती हैं
कई बार ऐसा होता है कि घर में कुछ विशेष फैसले लिए जाते हैं, जिनमें पति और पत्नी दोनों की मंज़ूरी होना ज़रूरी होता है. लेकिन कभी-कभी पत्नी अपने पति के ़फैसलों पर ख़ुश ना होकर भी स्वीकार कर लेती है, जिसका पता पति को कभी नहीं चल पाता, वो बस ख़ुश होने का नाटक करती है.
मायके के फोन कॉल्स छिपाती हैं
अक्सर लड़कियां अपनी मां के बहुत क़रीब होती हैं और घंटों उनसे बतियाती हैं, लेकिन शादी के बाद ये बात किसी भी ससुरालवालों को पसंद नहीं आती है. इसलिए बात तो वे शादी के बाद भी करती हैं, परंतु इसके बारे में किसी को कानोंकान ख़बर नहीं लगने देतीं. वे अपनी डेली कॉल भी डिलीट कर देती हैं, ताकि किसी को पता ना चले कि उन्होंने दिन में कितने घंटे अपनी मां से बात की है. साथ ही वे दोस्तों से भी घंटों बात करती हैं, परंतु पति द्वारा फोन व्यस्त होने का कारण पूछने पर कहती हैं कि बेटे के फ्रेंड की मम्मी से स्कूल के बारे में बात कर रही थीं.

अपनी सेक्स डिज़ायर पति को नहीं बतातीं
पत्नी की भी सेक्स को लेकर अपनी अलग फैंटसी होती है. लेकिन पत्नियां पति से इस बारे में कम ही बात करती हैं कि वो कैसा रोमांस चाहती हैं. इसके अलावा वे अपनी इच्छाओं के बारे में भी बात नहीं करती हैं. यहां तक कि सेक्स के बाद गर वे संतुष्ट नहीं होती हैं, तो भी अपने पति के पूछने पर कि एंजॉय किया कि नहीं तो वे कहती हैं बहुत. भले ही उन्हें मज़ा ना आया हो.
- शिखा जैन
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए कम पैसों में सक्सेसफुल बिज़नेस आइडियाज़ (Successful business ideas for women with low investment)
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.