गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee) जब से मां बनी हैं, उन्होंने टेलीविज़न से दूरी बना ली है. आखिरी बार वो छठी मां की बिटिया शो में नज़र आई थीं, प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो छोड़ दिया था. इसके बाद 2024 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जॉय (Joy) रखा है. देवोलीना फुल टाइम मॉम ड्यूटीज निभाना चाहती हैं और अपना पूरा समय बेटे के साथ बिताना चाहती हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

और अब उनका बेटा जॉय 4 महीने (Devoleena Bhattacharjee's son completes 4 months) का हो चुका है और बेटे का 4 मंथ बर्थडे उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. फैंस अब उनके इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं और सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट पोस्ट बता रहे हैं. साथ ही जॉय को 4 मंथ बर्थडे विश कर रहे हैं.

बेटे के चार महीने का पूरा होने पर देवोलीना ने बेटे के साथ बेहद खूबसूरत फोटोशूट (Devoleena Bhattacharjee's photoshoot with son) कराया है, जिसमें स्काई ब्लू कलर के गाउन में वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. तस्वीरों में वो अपने लाडले को गोद में लिए हुए उस पर प्यार बरसाते हुए दिख रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "4 महीने प्योर लव, खुशियां और स्लीपलेस नाइट्स - और मैं एक भी पल नहीं बदलना चाहूंगी. मेरा नन्हा सा सनशाइन बहुत तेजी से बढ़ रहा है!"

हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है. उनके इस पोस्ट पर अब फैंस लव इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं और उन पर और उनके लाडले पर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही इन तस्वीरों को क्यूट बता रहे हैं.

इससे अलावा उन्होंने पति शानवाज (Shanawaz Shaikh) और बेटे के साथ भी फोटोशूट कराया है, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पैरेंट बनने के बाद हैप्पीएस्ट फेज में हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी रचाई थी. हालांकि दूसरे धर्म में शादी रचाने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन देवोलीना ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया था. वहीं शादी के दो साल बाद वो मां बनी हैं.