हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) ने उन इंडियन फैंस के कमेंट्स पर अपना रिएक्शन दिया है जिन लोगों ने उनके इंस्टाग्राम को एक्सेस करने के लिए VPN का यूज किया गया था. बता दें कि ये तब हुआ जब पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद जब भारत ने कई पॉपुलर पाकिस्तानी सेलेब्स (Popular Pakistani Celebs) के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कई मशहूर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज, जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान सहित अनेक सेलेब्स के अकाउंट को ब्लॉक कर दिए है.

लेकिन हानिया आमिर ने हाल ही में इंडियन फैंस द्वारा पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुँचने के लिए VPN का इस्तेमाल करने पर अपना रिएक्शन दिया है.

दूसरी तरफ अपने प्रति इंडियन फैंस की दीवानगी देखकर हानिया भी भावुक हो गईं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि टेंशन मत लीजिए हानियाजी VPN लगाकर हम आ गए. इस कमेंट पर हानिया ने अपना रिप्लाय देते हुए लिखा है- 'मैं रो दूंगी.

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है - हेलो हानिया VPN का सब्सक्रिप्शन लिया है तुम्हारे लिए. जवाब में हानिया ने लिखा है लव यू. लेकिन बाकी यूजर्स को ये कमेंट पसंद नहीं आया.

प्रोफैशनल फ्रंट की बात करें तो हानिया आमिर फिल्म सरदार 3 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी, लेकिन आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर को इस फिल्म से निकाल दिया है.