Close

शाम की चाय: सेसमे ओट्स कबाब (Sham Ki Chay: Sesame Oats Kebab)

शाम की चाय के साथ गरमागरम और मज़ेदार कबाब खाने को मिल जाए तो दिनभर की सारी थकान उतर जाएगी. तो चलिए बनाते हैं-


सामग्री:

  • 3 उबले और मैश किए हुए आलू
  • आधी-आधी लाल शिमला मिर्च और हरी शिमला मिर्च
  • 1/4 कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • 1 कटा हुआ प्याज़
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • 3 कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 2 टीस्पून भुना और दरदरा पिसा हुआ साबुत धनिया
  • 1 टीस्पून भुना और दरदरा पिसा हुआ जीरा
  • आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप भुना और पिसा हुआ ओट्स पाउडर
  • 1 नींबू का रस
  • 2 टेबलस्पून स़फेद तिल
  • आधा कप स़फेद तिल (कोटिंग के लिए)
  • तलने के लिए तेल.

    विधिः
  • लपेटने के लिए तिल और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर कबाब बनाएं.
  • कबाब को तिल में रोल कर लें.
  • पैन में तेल गरम करके कबाब को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
  • हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article