दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 (MET GALA 2025) का आगाज़ हो चुका है. इस इवेंट के हिस्सा बनने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के बड़े बड़े सेलेब्स पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड के कई एक्टर्स इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू करने वाले हैं, जिनमें से एक soon to be मॉम कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी शामिल हो गई हैं. और लीजिए, मेट गाला 2025 में कियारा आडवाणी ने अपनी धांसू शुरुआत (Kiara Advani in Met Gala 2025) कर दी है और सोशल मीडिया पर उनके ही लुक की चर्चा हो रही है.


प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani pregnancy) ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है. उन्होंने पब्लिक स्पॉटिंग भी बंद कर दी है. ऐसे में उनके बेबी बंप वाले लुक की एक झलक पाने के लिए फैंस बीते काफी वक्त से बेताब थे. अब उन्हें मेट गाला में कियारा पहली बार बेबी बम्प (Kiara Advani flaunts baby bump) के साथ नजर आईं, जिसने सभी का दिल जीत लिया. कियारा ने मेट गाला में बेबी बंप बेहद प्राउड के साथ फ्लॉन्ट किया. यह पहली बार है जब उन्होंने किसी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने मदरहुड को इतनी ग्रेस और स्ट्रेंथ के साथ पेश किया.

इस इवेंट के दौरान कियारा आडवाणी ने पहली बार पब्लिक में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. मेट गाला का थीम था 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल.' इस थीम को फॉलो करते हुए कियारा आडवाणी ने 2025 मेट गाला में एक शानदार शुरुआत की. कियारा ने इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता डिज़ाइन किया गया ब्लैक एंड गोल्डन गाउन पहना, जिसके साथ व्हाइट ट्रेल को जोड़ा गया था. ब्रेवहार्ट्स नाम की उनकी ड्रेस में दो हार्ट बने थे, एक मदर हार्ट और दूसरा बेबी हार्ट, साथ में एक चेन गर्भनाल से जुड़ा हुआ था, जो उनके मदरहुड को बयां कर रहा था. अपने लुक के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, "मेट गाला में इस वक्त डेब्यू करना एक कलाकार और एक मां, दोनों होने के नाते बहुत खास है."

इस दौरान कियारा आडवाणी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें कियारा आडवाणी की खूबसूरती पर टिकी रहीं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कियारा आडवाणी ने कॉंफिडेंट होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए. कियारा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि कियारा आडवाणी ने फरवरी 2025 अनाउंस की थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को यह खुशखबरी देते हुए उन्होंने लिखा तंग- यह हमारे जीवन का अभी तक का सबसे शानदार तोहफा है.
