बॉलीवुड सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य (Bollywood Singer -Actor Rahul Vaidya) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस उनके और उनकी फैमिली मेंबर्स के साथ गाली गलौज (Abusing) कर रहे हैं.

जब से विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के एक फैन पेज की तस्वीरें लाइक की हैं तब से विराट सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि विराट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ऐसा इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ था.

दूसरी तरफ बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के इस बयान पर खुद उन्हें ही ट्रोल कर दिया है. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें सिंगर ने विराट द्वारा खुद को ब्लॉक किए जाने को भी एल्गोरिदम बताकर उनका मजाक बनाया है.

राहुल वैद्य एक वीडियो में कह रहे हैं- दोस्तो, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी, वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को- एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद विराट कोहली के फैंस सिंगर को खूब ट्रोल किया.

राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस को जवाब देते हुए एक और पोस्ट शेयर की और कहा -'विराट कोहली के फैंस उससे भी बड़े जोकर हैं.' इसके बाद तो विराट के फैंस का गुस्सा ही फूट पड़ा और इस विवाद में वे राहुल वैद्य की मां, बहन और बीवी को भी उल्टा-सीधा कहने लगे.

बदले में राहुल वैद्य चुप नहीं बैठे. उन्होंने दोबारा विराट के फैंस पर अपना गुस्सा निकाला और एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- तुम लोग मुझे गाली दे रहे हो ठीक है लेकिन अब तुम लोग मेरी बीवी और बहन को गाली दे रहे हो जिनका इन चीजों से कोई लेना देना नहीं है. तो मैं ठीक ही था कि विराट के फैंस इतने बड़े जोकर क्यों है. दो कौड़ी के जोकर.

सिंगर की सभी पोस्ट को पढ़ने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स राहुल के बारे में कह रहे की वे लाइमलाइट में रहने के लिए ऐसा कर रहे है. फिलहाल सच क्या ये तो पता नहीं, लेकिन देखते है कि विराट के फैंस अब कैसा रिएक्ट करते हैं.