Close

सिर पर पगड़ी, हाथ में तलवार, आउटफिट पर  गुरबानी… दिलजीत दोसांझ ने विदेशी प्लेटफॉर्म पर पंजाबी कल्चर को रॉयल अंदाज़ में किया फ्लॉन्ट, फैंस हुए फिदा, लिखा- तुस्सी छा गए (Punjabi turban, jewel-studded kirpan, Gurmukhi embroidered costume, Diljit Dosanjh brings royal Punjabi heritage to Met Gala)

पंजाबी पॉप आइकन दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी आवाज से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. देश में ही नहीं विदेशों में भी उनकी सिंगिंग के लोग दीवाने हैं. इस बीच दिलजीत ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ साल के सबड़े बड़े फैशन इवेंट मेल गाला 2025 में डेब्यू (Diljit Dosanjh's debut in Met Gala) किया है. उनका रेड कारपेट लुक सामने आ गया है और उनका लुक फिलहाल सोशल मीडिया पर छा गया है.

पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन दिलजीत ने मेट गाला में व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर (Diljit Dosanjh brings royal Punjabi heritage to Met Gala) वॉक किया. वो महाराज लुक में दिखे और जिस तरह से उन्होंने अपनी पंजाबी संस्कृति (Diljit represents Sikh roots in Met Gala) को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट किया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है.

दिलजीत के लुक को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग ने क्रिएट किया है. सिर पर पगड़ी, हाथ में तलवार, पंजाब के महाराजा बन दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में एंट्री ली. सिंगर ने मल्टीपल नेकपीस, मैचिंग हैडपीस को अपनी पगड़ी में लगाया था. अपने लुक से फैशन इवेंट में लाइमलाइट लूट ली है. यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अपने कल्चर को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जिस रॉयल अंदाज के साथ उन्होंने फ्लॉन्ट किया है, उसने फैंस का दिल जीत लिया है.

सिंगर का आउटफिट पटियाला के महाराजा सर भुपिंदर सिंह के लुक पर बेस्ड है. अपने इस लुक से उन्होंने महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी है. 

इस लुक में जिस चीज़ ने नेटीज़न्स का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा वो थी दिलजीत की केप, जिसके पीछे एम्ब्राइडरी के साथ गुरुमुखी मूल मंत्र जैसे इक ओंकार, सतनाम कर्ता पुरख, निरभाऊ, निरवैर, अकाल मूरत, अजूनी, सैभंग, गुरुप्रसाद लिखा था. यकीनन अपने मेट गाला लुक से दिलजीत ने इतिहास रच दिया है. 

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला लुक के रेड कार्पेट पर खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं और अपनी मूंछों को ताव देते हुए भी नजर आए. दिलजीत के इस लुक पर अब फैंस फिदा हो रहे है और उन्हे प्रिंस ऑफ पंजाब कह रहे हैं. वहीं दिलजीत के कुछ फैंस ने उनके लुक पर कमेंट कर लिखा- पंजाबी छा गए.

दिलजीत दोसांझ के अलावा, इस साल मेट गाला इवेंट में बॉलीवुड से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कियारा आडवाणी (Kinara Advani) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी शामिल हुए हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/