एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Dayaben Aka Disha Vakani) कई सालों से शो से गायब है. फैंस काफी समय से एक्ट्रेस के लौटने का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब दिशा वकानी के शो ने वापसी की वजह सामने आई है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी के किरदार ने फैंस ने बेहद पसंद किया. दयाबेन आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. दिशा वकानी ने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन अब तक शो की दया बेन उर्फ दिशा वकानी लौटकर वापस नहीं आईं.

शो में दयाबेन के भाई का रोल निभाने वाले मयूर वकानी उर्फ सुंदर असल जिंदगी में भी दिशा वकानी के भाई हैं. मयूर वकानी ने शो में एक्ट्रेस की उनकी अनुपस्थित के बारे में खुलासा किया. और एक्ट्रेस के शो में वापसी न करने की वजह भी बताई.

ईटाइम्स से बात करते हुए मयूर वकानी उर्फ सुंदर ने कहा- मैंने अपनी बहना के सफर को पास से देखा है. मैं उनसे दो साल बड़ा हूं. एक बात जो मैंने अपनी बहना के बारे में महसूस की है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ काम करते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है.मेरी बहन भी असल में ब्लेस हैं. साथ ही उन्होंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत भी की है. यही कारण है कि फैंस ने दया के किरदार पर खूब प्यार बरसाया है.

मयूर ने ये भी कहा- हमारे पिता ने हमें सिखाया है कि जो भी भूमिका मिले, उसे पूरी ईमानदारी से निभाओ. हम आज भी उनकी बताई सीख पर चलते हैं. फ़िलहाल दिशा अपनी असल ज़िंदगी में एक मां का किरदार निभा रही हैं और वो भी पूरी लगन से. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन के मन में भी यही बात बसी हुई है.

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी साल 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं लौटी हैं. कुछ महीने पहले शो के डायरेक्टर असित मोदी ने अपने इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि दिशा इस शो में वापसी नहीं कर रही हैं.