टेलीविजन के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ के हर मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. दो बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) के जन्म के बाद वो हर पल पैरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं, जिसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. चाहे फैमिली वेकेशन हो, फेस्टिवल या कोई स्पेशल ओकेजन, देबिना लियाना और दिविषा के साथ हर मौका सेलिब्रेट करती हैं. दोनों अक्सर मंदिरों में दर्शन करते और पूजा पाठ करते हुए भी नज़र आ जाते हैं. अपनी दोनों बेटियों को भी वे यही संस्कार दे रहे हैं, जिसकी फैंस हमेशा ही तारीफ करते हैं.

हाल ही में देबिना और गुरमीत ने भक्ति भाव से गणपति बप्पा का स्वागत किया था और अब कपल फैमिली के साथ मुंबई की सिद्ध मंदिरों में (Gurmeet and Debina visits Mumba Devi and Siddhi Vinayak temple) दर्शन करने पहुंचे हैं, जिसकी कुछ झलक देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. साथ ही ईश्वर को जीवन में इतनी खुशियां देने के लिए धन्यवाद भी कहा है.

देबिना और गुरमीत पहले मुम्बई के प्रसिद्ध मुम्बा देवी मंदिर पहुंचे, जहां देवी के सामने नतमस्तक होकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके पैरेंट्स और दोनों बेटियां लियाना और दिविषा उनके साथ थीं. माता पिता को देवी मां के सामने हाथ जोड़कर पूजा करते देख उनकी बेटियों ने भी देवी के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की, जिसकी तस्वीरें देबिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना ने पुराने दिनों को याद किया और कैप्शन में लिखा, "उन दिनों जब मैं और गुरु इस शहर में नए नए आए थे तब हम अक्सर यहां आया करते थे... शहर को जानने के लिए, खुद को पहचानने के लिए. और आज वहीं पर पूरी फैमिली के साथ आना सपने जैसा लग रहा है. यही वो जगह है जहां से मुंबई की धड़कन शुरू होती है. देशभर से लोग मुम्बा देवी के दर्शन करने आते हैं और हमारे लिए तो ये घर जैसा है."

इसके बाद कपल फैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचा. यहां दर्शन करते हुए और गणपति बप्पा की प्रार्थना करते हुए वीडियो क्लिप्स देबिना ने शेयर किए हैं, जिसमें वो और उनकी दोनों बेटियां बप्पा की भक्ति में डूबी नज़र आ रही हैं. फैंस को वो मोमेंट सबसे बेस्ट लग रहा है जब देबिना और गुरमीत प्रार्थना के लिए हाथ जोड़ते हैं तो उनको देखकर उनकी दोनों बेटियां भी हाथ जोड़ लेती हैं और आंख मूदकर बप्पा से प्रार्थना करती हैं. देबिना ने भी कैप्शन में इसी मोमेंट को हाईलाइट किया है. देबिना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आप जो करते हैं, बच्चे उसको ऑब्जर्व कर रहे होते हैं. मैंने नोटिस ही नहीं किया जब मैं प्रार्थना में लीन थी तो नन्हीं आंखें मुझ पर थीं और मुझे कॉपी कर रही थीं. ये इंसिडेंस हमें सिखाता है कि बच्चों को बचपन से सिखाएं, सही चीजें सिखाएं, क्योंकि उनकी नज़रें हमेशा आप पर ही होती हैं."

फैंस देबिना के इस पोस्ट पर एक बार फिर दिल हार रहे हैं, खासकर लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर उन्हें प्यार आ रहा है. देबिना जिस तरह अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं और जिस तरह उनको संस्कार दे रही हैं, उसकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
