टीवी और फिल्मों के एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer), जिन्हें महाभारत में कर्ण का रोल करने के लिए ज़्यादा जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं हैं. उनको इस दुनिया को अलविदा कहे हुए 15 दिन बीत चुके हैं. उनकी फैमिली उन्हें खोने के दर्द से उबर ही नहीं पा रही है. उनके जाने से उनकी बहू कृतिका सेंगर (Kratika sengar) भी सदमे में है. ससुर को खोने के 15 दिनों बाद अब उन्होंने ससुर जी के लिए एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी फीलिंग्स जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि पंकज धीर उनके ससुर नहीं, बल्कि पिता थे और उन्होंने उन्हें हमेशा बेटी की तरह प्यार किया.

कृतिका सेंगर, जो खुद भी एक्ट्रेस हैं और जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं, ने गुरुवार को ससुर पंकज धीर को याद किया और उनके लिए एक दिल को छू लेनेवाला इमोशनल पोस्ट (Kratika Sengar pens emotional tribute to late father-in-law) शेयर किया. कृतिका ने पंकज धीर के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "आपको 'in-Laws' शब्द कभी पसंद नहीं था. आप हमेशा कहते थे- 'ये मेरी बेटी है' और आपने मुझे बेटी की तरह ही प्यार भी दिया. आप अक्सर अपनी आंखों में चमक लिए पूछते थे, 'दुनिया की सबसे बेस्ट लड़की कौन है?' और मैं मुस्कुराकर कहती थी, 'मैं!'. मुझे हमेशा आई लव यू डैड कहने में झिझक होती थी, लेकिन आप तब तक नहीं मानते थे जब तक कि मैं ये न कह दूं. ये आपका मुझे प्यार करने का तरीका था."

कृतिका ने आगे लिखा, "आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप मेरे डैड, मेरे दोस्त, मेरी सेफ जगह थे. हम घंटों हर चीज पर और किसी भी मुद्दे पर बात करते थे, लेकिन अब आपके बिना यह खामोशी बहुत बोझिल लग रही है." कृतिका ने एक दादा के तौर पर भी उन्हें याद किया और लिखा, "देविका को आपने जिस तरह से प्यार किया, उसके लिए धन्यवाद. वो आपको हमेशा अपने सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी. आई लव यू डैड."

पंकज धीर (Pankaj Dheer) का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया था. वो कैंसर से जूझ रहे थे, आखिरकार वो कैंसर से जंग हार गए और 68 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्हें अंतिम विदाई देने टेलीविजन और फ़िल्म के कई दिग्गज पहुंचे थे.

