Close

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक्टर हर्षवर्धन राणे ने किया अपने संघर्ष के दिनों को याद, बोले- तब मेरी सैलरी 10 रुपए थी (Ek Deewane Ki Deewaniyat Actor Harshvardhan Rane Talks About His Struggle, Says My Salary Was 10 Rs)

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Actor Harshvardhan Rane) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फैंस का प्यार उनके लिए साफ दिखाई दे रहा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया.

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' बड़े पर्दे पर कमाल कर रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जितना शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है, उतना ही फिल्म में लीड रोल करने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनके इमोशनल और इंटेंस करेक्टर को फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है. डायलॉग वायरल हो रहे हैं. फिल्म के गाने चारों तरफ चल रहे हैं.

बड़े पर्दे पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और असल लाइफ में अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले हर्षवर्धन राणे ने काफी लंबे अरसे बाद कामयाबी का स्वाद चखा है. एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कभी उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे.

एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा- घर से भागने के बाद मेरी सबसे पहली जरूरत खाने की थी. खाने के लिए पैसे चाहिए थे और पैसे के लिए काम चाहिए था. लेकिन काम मिलना आसान नहीं था. तब मैंने वेटर की नौकरी शुरू की. जहां मेरी सैलरी 10 रुपए और छोले-चावल की एक प्लेट हुआ करती थी.

मेरी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी. तो मैंने वेटर की नौकरी के साथसाथ साइबर कैफे और एसटीडी बूथ पर भी काम किया. मेरी लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब साल 2004 में मैंने डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू की. इसी दौरान मुझे एक्टर जॉन अब्राहम को एक हेलमेट डिलीवर करने का मौका मिला था.

हर्षवर्धन ने उस स्पेशल मोमेंट को याद करते हुए कहा- मैं बहुत नर्वस था. लेकिन जॉन खुद लॉबी में आए और बहुत सादगी से 'थैंक यू' कहा. उन 10 सेकंड ने मुझे इंसानियत का एक बड़ा सबक सिखाया. आज जब मैं उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहा हूं, तो वो पल मेरे दिमाग में रिफ्रेश हो जाता है.

Share this article