बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान 2 नवंबर को अपना 60th बर्थडे मनाने जा रहे हैं. काउंट डाउन शुरु हो चुका है. बता दें कि इस बार किंग खान के बर्थडे का सेलिब्रेशन बहुत जबरदस्त होने वाला है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का 2 नवंबर को बर्थडे है. वे 60 साल के होने वाले हैं. अपने 60वे बर्थडे को किंग खान बड़े जोर शोर से सेलिब्रेट करने वाले हैं. Media की रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान अपना 69वा बर्थडे अलीबाग में मनाएंगे. जश्न के इस खास मौके पर उनके साथ उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी उनके साथ अलीबाग में शामिल होंगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक- शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेश के इंवाइट्स भेजे जा चुके हैं. उनके 60वे बर्थडे के मौके पर सुपर स्टार के क्लोज फ्रेंड शामिल होंगे. अलीबाग में जबरदस्त जश्न होने वाला है. खबर ये भी है कि सभी लोग 1 नवंबर को अलीबाग पहुंच जाएंगे.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि vaise तो हमेशा शाहरुख खान अपना बर्थडे मुंबई स्थित बंगले मन्नत में सेलिब्रेट करते थे. हर साल बर्थडे के दिन वे अपने बंगले mannat के बाहर अपने फैंस से भी मुलाकात करते थे, लेकिन फिलहाल इस समय उनके बंगले का रेनोवेशन चल रहा है.

इसी कारण से शाहरुख और उनकी फैमिली रेंटेड अपार्टमेंट्स में शिफ्ट हुए हैं. यही वजह है कि इस साल शाहरुख खान अपना बर्थडे अलीबाग़ में celebrate कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे को खास बनाने के लिए कई चीजें प्लान की गई हैं.
