Close

चाचा बनते ही खुशी से झूमें सनी कौशल, पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं चाचा बन गया, मौसी इजाबेल ने भी ज़ाहिर की खुशी (‘Main Chacha Ban Gaya…’Sunny Kaushal overjoys as bhai Vicky Kaushal and Bhabhi Katrina welcome baby boy, Maasi Isabelle too can’t keep calm)

विकी कौशल और कटरीना कैफ (Katrina Kaif-Vicky Kaushal) पेरेंट्स बन गए हैं. कटरीना मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे (Katrina Kaif-Vicky Kaushal welcome baby boy) को जन्म दिया है. विकी और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुड़ न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "हमारे घर खुशियां आई है. हमने बेबी बॉय को वेलकम किया है…7 नवंबर 2025. कैटरीना और विकी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए विकी ने कैप्शन में लिखा, "मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं."

Vicky Kaushal and Katrina

बेटे के जन्म के बाद से ही कैटरीना और विकी की फैमिली में जश्न का माहौल है. फैमिली में नए मेम्बर के आने से सब बेहद एक्साइटेड हैं, खासकर विकी कौशल के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) तो ‘चाचा’ बनकर खुशी से गदगद हैं. ये खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. 

Sunny Kaushal

विकी के भाई सनी कौशल ने भाई की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, "मैं चाचा बन गया." सनी के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो चाचा बनकर कितने खुश हैं. उनकी ये खुशी इसलिए भी खास है, क्योंकि 36 साल बाद घर में उनसे छोटा कोई आया है.

Sunny Kaushal

इसके अलावा कैटरीना की बहन इजाबेल ने भी उनकी पोस्ट शेयर करते हुए मौसी बनने की खुशी जाहिर की है. उन्होंने ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर करके प्यार लुटाया है.

Katrina

बॉलीवुड सेलेब्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को उनके बच्चे के जन्म पर बधाई दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई!’ माधुरी दीक्षित ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई. छोटे बच्चे के लिए ढेर सारा प्यार.’ करीना कपूर खान ने लिखा, ‘कैट… बॉय ममा क्लब में स्वागत है. तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं.’ न्यू मॉम कियारा आडवाणी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खबर शेयर कर नए मॉम डैड को बधाई दी. इसके अलावा राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा और जोया अख्तर समेत कई लोगों ने भी कैटरीना-विकी को शुभकामनाएं दी हैं.

Sunny Kaushal

Share this article