Close

Vicky-Katrina: फैमिली में सबसे जूनियर कौशल को वेलकम बेहद खुश हैं विकी कौशल के पापा, लिखा दिल को छू लेनेवाला पोस्ट, रब का शुकराना अदा कर जाहिर की खुशी (Sham Kaushal pens heartfelt note  as VicKat welcome Junior Kaushal,  Expresses love and gratitude on the joy of becoming Dada)

बॉलीवुड के एडोरेबल कपल विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पैरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने 7 नवंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया है. कपल ने इंस्टा पर जैसे ही ये न्यूज शेयर की, फैंस और सेलेब्स के बीच बधाइयां देने का ताता लग गया. हर कोई कपल को लाइफ के नए चैप्टर में एंट्री करने की शुभकामनाएं दे रहा है. कौशल परिवार में भी जश्न का माहौल है. जूनियर कौशल की फैमिली में एंट्री से सब बेहद एक्साइटेड हैं. 

कल विकी कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि घर में छोटे मेंबर के आने से वो कितने खुश हैं. उन्होंने लिखा था, "मैं चाचा बन गया." और अब विकी कौशल के पिता शाम कौशल (Vicky Kaushal's Father Sham Kaushal) ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और बताया है कि वो दादा बन गए हैं.

दादा बनने के बाद शाम कौशल ने सबसे पहले हाथ जोड़कर रब का शुक्रिया (Sham Kaushal expresses gratititude) अदा किया. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शुक्रिया रब दा.... कल से भगवान का मेरे परिवार पे इतना मेहरबान रहने के लिए, जितना भी शुक्र कर रहा हूँ,
उनकी ब्लेसिंग्स के सामने कम पड़ रहा है. ईश्वर मुझपर हमेशा इसी तरह मेहरबान रहा है. भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पे और सबसे जूनियर कौशल पे बनी रहे. हम सब बहुत खुश हैं और बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. दादा बनकर बहुत खुश हूं. ईश्वर की कृपा सब पर बनी रहे. रब राखा 🙏🙏🙏🙏"

शाम कौशल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. लोगों को उनकी सादगी बहुत पसंद आ रही है और उनकी विनम्रता को लोग सलूट कर रहे हैं.

इस बीच डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल ने कैटरीना की हेल्थ अपडेट शेयर की है और बताया है कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं. हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल के यहां बेटे का जन्म हुआ है. मां और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं. बच्चे का जन्म सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर हुआ. फिलहाल डिस्चार्ज का प्लान नहीं है.

Share this article