Close

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी की लाडली दिविषा हुईं तीन साल की, कपल ने होस्ट की ग्रैंड बर्थडे पार्टी, लियाना और दिविषा की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल (Gurmeet Chaudhary-Debina Bonnerjee’s Princess Liana Turns Three, Couple Host Grand Birthday Party, Lianna And Divisha’s Cuteness Is Winning Hearts)

टेलीविजन के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) की छोटी बेटी दिविषा चौधरी (Divisha Chaudhary)  तीन साल (Divisha Chaudhary turns three) की हो गई हैं. हर साल की तरह इस साल भी कपल ने अपनी लाडली का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन किया.

Gurmeet Chaudhary and Debina Bonnerjee

हालांकि दिविषा का बर्थडे कल यानी 11 नवंबर को है, लेकिन गुरमीत ने वीकेंड पर एडवांस में ही बर्थडे सेलेब्रेशन कर लिया. इस मौके पर कपल ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जिसमें मीडिया, क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली शामिल हुए. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. देबिना ने भी अपने बर्थडे पार्टी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

Gurmeet Chaudhary and Debina Bonnerjee

रेड कलर दिविषा का फेवरेट कलर है, इसलिए उनकी बर्थडे पार्टी की थीम भी रेड रखी गई थी. जहां गुरमीत चौधरी ने रेड शिमरी शर्ट और काले ट्राउजर पहना था, वहीं उनकी देबिना शॉर्ट रेड ड्रेस में रॉक कर रही थीं. लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा दोनों ही शिमरी फ्रॉक में प्यारी लग रही थीं. 

Debina Bonnerjee Daughter

देबिना और गुरमीत ने मीडिया के साथ केक कट किया और पैपराजी को केक भी खिलाया. 

Debina Bonnerjee Daughter

बर्थडे गर्ल कैमरे के सामने हैप्पी मूड में नजर आ रही थी, साथ ही बर्थडे गर्ल ने फोटोग्राफर को कैमरे के सामने अपनी प्यारी ही मुस्कान बिखेरते हुए पोज दिए.

Debina Bonnerjee Daughter

पार्टी में लियाना और दिविषा ने खूब मस्ती भी की, जिसे पैप्स ने कैमरे में कैप्चर कर लिया. देबिना की दोनों लिटिल प्रिंसेस की क्यूटनेस अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग दोनों पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं और दिविषा को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

Debina Bonnerjee Daughter's Birthday Party

इस मौके पर उनके साथ पूरी फैमिली मौजूद थी और सभी ने इस स्पेशल मोमेंट को खूब एंजॉय किया.

Gurmeet Chaudhary Daughter's Birthday Party

दिविषा के जन्मदिन पर कई टेलीविजन इंडस्ट्री सेलेब्स भी अपने बच्चों के साथ पार्टी में शामिल हुए. दिविषा की बर्थडे पार्टी में माही विज के तीनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे. वहीं कश्मीरा शाह भी अपने दोनों बेटों के साथ दिविशा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं.

Gurmeet Chaudhary Daughter's Birthday Party

एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की वाइफ भी अपने दोनों बच्चों के साथ इस ग्रैंड पार्टी में शामिल हुई.

Gurmeet Chaudhary Daughter's Birthday Party

देबिना ने बाद में बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ प्रेशियस मोमेंट्स अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए रेड कलर क्यों चुना. उन्होंने लिखा, "दिविषा रेड पार्टी चाहती थी और हमने कोशिश की उसकी सारी विश पूरी करें. दोनों ने पार्टी को खूब एन्जॉय किया. लियाना और दिविषा को खुश देखना लाइफ की सबसे बड़ी खुशी है." देबिना ने आगे लिखा, "वीकेंड्स पार्टीज के लिए ही होता है, इसलिए हमने एडवांस में पार्टी मना ली. उसका बिग डे कोजी फैमिली टाइम होगा."

Share this article