काजोल (Kajol) अपने दिल की बात बिंदास और बेझिझक बोलती हैं. उनके जो दिल में होता है, वही ज़बान पर भी होता है. उनका ये बिंदास अंदाज़ यूं तो फैंस को बेहद पसंद आता है, लेकिन अब उन्होंने शादी को लेकर ऐसी बात बोल दी है कि इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग काजोल से सहमत लग रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. तो आइए देखते हैं कि काजोल ने ऐसा क्या कह दिया है कि इंटरनेट पर बवाल मच गया है.

काजोल-ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का नया शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) इन दिनों ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. इसके हर एपिसोड में कई ऐसे टॉपिक पर खुलकर चर्चा होती है कि एपिसोड के लाइव होते ही वो चर्चा में आ जाता है. अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में काजोल ने शादी को लेकर ऐसा बयान (Kajol’s Shocking Statement On Marriage) दिया कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि शादी की भी एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए.

शो के एक गेम सेगमेंट 'दिस ऑर दैट' में ट्विंकल ने सवाल पूछा- 'क्या शादी की कोई एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए?' इस पर कृति (Kriti Sanon), विक्की (Vicky Kaushal) और ट्विंकल ने एग्री नहीं हुए और रेड जोन में चले गए, लेकिन काजोल 'हां' कहते हुए ग्रीन जोन में चली गईं.

काजोल की इस बात से ट्विंकल भी हैरान हो गईं और उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, "ये शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं.”" लेकिन काजोल ने अपनी बात पर डटी रहीं और कहा कि, "मुझे तो लगता है ऐसा होना चाहिए. कौन गारंटी दे सकता है कि आप सही समय पर सही इंसान से शादी करेंगे? इसलिए रिन्यूअल का ऑप्शन होना चाहिए. और अगर एक्सपायरी डेट हो, तो किसी को ज्यादा लंबे समय तक नहीं झेलना पड़ेगा.'' काजोल की ये बात सुनकर कृति और विकी भी हैरान रह गए.

इसके बाद शो में एक और सवाल पूछा गया- "क्या पैसा खुशियां खरीद सकता है?" इस पर ट्विंकल और विकी तुरंत सहमत हो गए और ग्रीन जोन में चले गए, लेकिन काजोल ने असहमति जताई और रेड जोन में चली गईं.

काजोल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पैसा कितनी भी क्वांटिटी में हो, वो सच्ची खुशी दे सकता है. कई बार तो पैसा खुशी के रास्ते में रुकावट बन जाता है." काजोल की बात से सहमत होते हुए कृति ने बाद में कहा कि, "पैसा खुशियां दे सकता है, लेकिन एक हद तक ही."
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ये एपिसोड आते ही सुर्खियों में आ गया है. काजोल और ट्विंकल के इस कन्वर्सेशन ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है.
