बॉलीवुड के स्टार कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल(Sonkashi Sinha And Zaheer Iqubal) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग वीडियो शेयर किया है. शेयर करने के बाद से ही ये वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. असल में इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल मस्जिद विजिट (Mosque Visit) का है. इस वीडियो पर एक्ट्रेस के शौहर जहीर इकबाल ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

स्टार कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक ट्रिप पर अबू धाबी पर गए थे. ट्रिप के दौरान सोनाक्षी मस्जिद का दौरा किया. कपल ने इस ट्रिप का वीडियो व्लॉग बनाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो व्लॉग में आप साफ देख सकते हैं कि ट्रिप के दौरान सोनाक्षी मस्जिद जाने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं. सोनाक्षी पहली बार किसी मस्जिद में गईं. लेकिन इस वीडियो के सुर्खियां बटोरने की वजह सोनाक्षी सिन्हा का मस्जिद जाना नहीं, बल्कि ये है कि इस मस्जिद विजिट के दौरान जहीर इकबाल ने मजाक करते हुए ऐसी बात बोल दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सोनाक्षी और जहीर एक प्रमोशनल ट्रिप के लिए अबू धाबी गए हैं. इस ट्रिप के दौरान दोनो शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गए. वीडियो में भी सोनाक्षी ने कहा कि वे अबू धाबी जा रहे हैं. क्योंकि अबू धाबी ट्यूरिज्म ने हमें एक्सप्लोर करने के लिए इंवाइट किया है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं पहली बार मस्जिद जा रही हूं.मैं चर्च और मंदिर तो कई बार गई हूं. लेकिन मस्जिद पहली बार जा रही हूं.

इसके बाद जहीर कहते हैं- मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इसे यहां धर्म परिवर्तन के लिए नहीं ले जा रहा हूं. हम सिर्फ मस्जिद देखने जा रहे हैं क्योंकि ये बहुत खूबसूरत मस्जिद है. इसके बाद सोनाक्षी हंसने लगती हैं और कहती हैं - स्पेशल मैरिज एक्टर जिंदाबाद.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में पूरे रीति रिवाज से शादी को थी. कपल ने रजिस्टर मैरिज की थी. इंटरफेथ मैरिज होने वजह से उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी.

