Close

उपयोगी होममेड टिप्स, आज़माकर देखिए… (Useful Homemade Tips)

- गोभी के पत्तों को प्रेशर कुकर में भाप दे कर उनकी भाप सूंघने से सर्दी से होने वाली सांस की तकलीफ़ में राहत मिलती है. यह छाती में जमा कफ़ को भी दूर करता है.

- ब्लू वॉशिंग पाउडर से सफ़ेद कपड़े धोने से पहले अगर पानी में थोड़ा सोडा डाल दें तो डिटर्जेंट के दाग़ नहीं पड़ेंगे.

- लाल प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाने से बाल सफ़ेद होना रुक जाते हैं और उनकी लंबाई भी बढ़ती है.

- वॉशिंग मशीन या रेफ्रिजरेटर को अगर लंबे समय तक इस्तेमाल न करना हो तो उसमें कोयले (चारकोल) के टुकड़े रख देने से फफूंदी नहीं लगेगी.

यह भी पढ़ें: सामान्य दर्द से लेकर कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज़ जैसी बीमारियों में भी फ़ायदेमंद है अदरक… (11 Health Benefits of Ginger)

- एल्युमिनियम की कड़ाही से तेल की चिकनाई हटाने के लिए सैंड पेपर’श से कड़ाही को रगड़ें.

- 10 मिलीलीटर नींबू का तेल दो लीटर पानी में मिला कर फूलों के पौधों में डालने से पौधों को अच्छा पोषण मिलेगा.

- गंदी शीशियों को साफ़ करने के लिए शीशी में पानी भर कर उसमें उबले हुए आलू के छिलके डालें और हिलाएं. फिर गुनगुने पानी से शीशी धो लें.

- इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियों को फेंके नहीं. उन्हें पानी से धो कर किसी बर्तन में इकट्ठा करें और धूप में सुखा लें. बाद में इन्हें पौधों में डालने से बेहतरीन खाद बनेगी.

- मक्खी और मच्छर को पुदीने की गंध पसंद नहीं होती, इसलिए बगीचे में काम शुरू करने से पहले शरीर पर पुदीने का रस लगा लें.

- अगर प्याज़ की दुर्गंध पसंद नहीं है तो उसे भूनते समय उसमें थोड़ा शक्कर डालें, प्याज़ की गंध नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: विंटर में फिट और हेल्दी रहने के १० स्मार्ट टिप्स (10 Smart Tips To Stay Fit And Healthy In Winter)

- कड़वी दवा पीने से पहले अगर मुंह में थोड़ी देर बर्फ़ का टुकड़ा रख लें तो दवा की कड़वाहट महसूस नहीं होगी.

- मैदे की लोई बनाते समय आटे में थोड़ा सा मोयन घी या तेल डालने से पूरी कुरकुरी बनती है. यह पूरी भेल या सेवपूरी के लिए बहुत अच्छी लगती है.

- स्नेहा सिंह 

Photo Courtesy: Freepik

Share this article