सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस उतनी ही शानदार गायिका भी थी. कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक की वजह से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया था. मेरी सहेली के पॉडकास्ट (Meri Saheli Podcast) में आए सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट और ऑथर हनीफ जावेरी ने बताया कि सुलक्षणा पंडित ताउम्र अभिनेता संजीव कुमार (Sanjiv Kumar) से एक तरफा प्यार करती रहीं। लेकिन संजीव कुमार के इनकार ने सुलक्षणा का दिल तोड़ दिया.

सुलक्षणा पंडित एक बेहतरीन सिंगर और खूबसूरत अदाकारा. सुलक्षणा का फिल्मी करियर बहुत छोटा लेकिन काफी मुश्किलों भरा रहा. जिंदगी के उतार चढ़ावों के बीच एक्ट्रेस ने अपना प्यार और अपने फैमिली मेंबर्स को बहुत जल्द खो दिया. काफी समय से सुलक्षणा अपनी बहन विजयता पंडित और दिवंगत बहनोई आदेश श्रीवास्तव के साथ रहती थीं.

मेरी सहेली के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट बनकर आए सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट और ऑथर हनीफ जावेरी ने सुलक्षणा पंडित के जीवन के अनसुने किस्सों का खुलासा किया.दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने उन्हें प्रपोज भी किया था, लेकिन संजीव कुमार ने सुलक्षणा को मना कर दिया.

सुलक्षणा पंडित अपनी फिल्मों और गानों से नाम कमा रही थीं, उसी दौरान उनकी मुलाकात संजीव कुमार से हुई. उनकी गंभीरता, सादगी और गहराई ने सुलक्षणना को पहली ही मुलाकात में आकर्षित कर लिया. दोनों कई कार्यक्रमों में साथ दिखे और उनके बीच एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस हुआ.

हनीफ जावेरी ने बताया कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं. उनसे शादी करना चाहती थीं. संजीव कुमार के सामने उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन संजीव कुमार ने बड़ी विनम्रता से यह रिश्ता ठुकरा दिया.

सूत्रों के मुताबिक, सुलक्षणा पंडित ही नहीं , संजीव कुमार की फैमिली भी चाहती थी कि संजीव कुमार और सुलक्षणा पंडित की शादी हो जाए. सुलक्षणा का उनके घर में बहुत आना जाना था, लेकिन संजीव कुमार नहीं चाहते थे कि सुलक्षणा उनके करीब आए. संजीव अक्सर सुलक्षणा से दूर दूर रहते थे.

खबरों के अनुसार - संजीव कुमार का दिल पहले ही हेमा मालिनी के लिए धड़क चुका था. उनका वो प्यार भी अधूरा रह गया था और वे कभी उस दर्द से बाहर नहीं आ पाए. शायद इसी वजह से उन्होंने शादी न करने का फैसला लिया.

सुलक्षणा के प्रति सम्मान और स्नेह होने के बावजूद संजीव कुमार ने ‘ना' कह दिया — क्योंकि वे किसी को अधूरी उम्मीद नहीं देना चाहते थे. संजीव कुमार की डेथ के सुलक्षणा पंडित की मां का भी देहांत हो गया, उनके गुरु किशोर कुमार भी इस दुनिया से चले गए. धीरे धीरे सुलक्षणा पंडित टूटती चली गईं

हनीफ जावेरी ने ये भी बताया कि संजीव कुमार की माता जी का निधन 6 नवम्बर को हुआ था. उस दिन संजीव कुमार कोई शूटिंग नहीं करते थे. न ही डबिंग करते थे. प्रोड्यूसर को भी डेट नहीं देते थे. लोगों को ये नहीं पता होगा कि सुलक्षणा पंडित 6 नवम्बर को शूटिंग नहीं करती थीं. क्योंकि सुलक्षणा, संजीव कुमार के ग़म ने बराबर की शरीक थीं और उनकी मां भी सुलक्षणा को बहुत चाहतीं थीं. इसलिए सुलक्षणा पंडित भी 6 नवम्बर को शूटिंग नहीं करती थीं.

किस्मत का संजोग देखिए संजीव कुमार, उनकी मां और सुलक्षणा पंडित का निधन की एक ही तारीख है 6 नवम्बर. संजीव कुमार के इंकार के बाद सुलक्षणा का दिल टूट गया. जीवनभर शादी नहीं की. धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार की प्रेम कहानी से जुड़े अनसुने किस्सों को जानने के लिए मेरी सहेली पॉडकास्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
