Close

‘मुश्किल है, लेकिन हारना नहीं है’: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच टूटी दीपिका कक्कड़, हॉस्पिटल में ही फूट फूटकर रोईं, बोलीं- हर दिन नई तकलीफ के साथ उठती हूं (Dipika Kakar breaks down amid liver cancer treatment, Says- Every day I wake up dealing with some new challenge)

‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में सिमर का किरदार निभाकर सबके दिलों में बसने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों लाइफ के सबसे डिफिकल्ट फेज से गुज़र रही हैं. वो लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उनका काफी समय से कैंसर का इलाज (Dipika Kakar's liver cancer treatment) चल रहा है. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दीपिका कक्कड़ फैंस के साथ सारी अपडेट (Dipika Kakar's cancer treatment update) शेयर करती रहती हैं. इस बीच उनकी दोबारा कैंसर की स्क्रीनिंग हुई है और इस दौरान वो और उनकी फैमिली कितनी डरी हुई थी, अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने इस बारे में बात की है और बताया है कि कैंसर ट्रीटमेंट की जर्नी उनके लिए कितनी मुश्किल रही है. 

दीपिका हाल ही में अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट्स दिखाने अपने ऑन्कोलॉजिस्ट के पास पहुंचीं थीं, जहां डॉक्टर को मिलते ही वो फुट फूट कर रो पड़ीं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए दीपिका काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने रोते हुए बताया कि हालांकि उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, लेकिन एक डर, एक बेचैनी उनके मन में हमेशा बनी रहती है. उन्होंने कहा, ये सब मुश्किल है, लेकिन हारना नहीं है.

व्लॉग में दीपिका बुरी तरह रो रही हैं और उनके शौहर शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) उन्हें प्यार से संभालते नज़र आ रहे हैं. दीपिका कहती हैं, "मुझे इमोशनल ब्रेक डाउन हो रहा है. मेरी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और मेरा ट्रीटमेंट भी सही जा रहा है. फिर भी मेरे दिल में हमेशा एक डर बना रहता है. हालांकि मैं खुद को मजबूत बनाए रखने की कोशिश करती हूं, लेकिन अक्सर टूट जाती हूं. ये सब इतना आसान नहीं है."

उन्होंने ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, "मैं हर दिन एक नई तकलीफ के साथ उठती हूं. कभी-कभी मेरा थायरॉइड लेवल में ऊपर नीचे होता है. हार्मोनल बदलाव बॉडी को गड़बड़ करते हैं. मेरी स्किन बेहद ड्राई हो गई है, पिछले दो दिनों से हवा इतनी सूखी है कि मेरे हाथों की त्वचा फटने लगी है. मेरे कान और गर्दन में एक अजीब सा दबाव महसूस होता है. मेरी नाक भी असहज रूप से सुखापन महसूस होता है. इतने सारे कॉम्प्लिकेशन से निपटना थका देता है, लेकिन फिर खुद को याद दिलाती हूं. उठना है, आगे बढ़ना है. हार नहीं मानना है."

एक्ट्रेस को इस तरह इमोशनल होते और रोते हुए देखकर फैंस परेशान हो रहे हैं और उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जता रहे हैं. साथ ही उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं.

Share this article