Close

‘ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहा नहीं जा सकता’ वीरू के जाने से टूटे जय, दोस्त धर्मेंद्र के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, ‘दुनिया बदली लेकिन धरम नहीं’ (‘Left behind silence with an unbearable sound’: Amitabh Bachchan pens heartfelt tribute to friend Dharmendra)

बॉलीवुड के लीजेंड, आइकॉन धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 साल की उम्र में निधन (Dharmendra death) हो गया. उन्होंने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वेंटिलेटर पर थे. उनके निधन से इंडस्ट्री ही नहीं, देशभर में शोक की लहर है. तमाम बॉलीवुड स्टार्स उन्हें याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच धर्मेंद्र के करीबी दोस्त महानायक ने भी x पर पोस्ट शेयर करके धरम पाजी को याद किया है और बेहद इमोशनल (Amitabh Bachchan pens heartfelt tribute for Dharam ji) पोस्ट शेयर किया है.

Amitabh Bachchan and Dharmendra

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र की जोड़ी हिट रही है. दोनों ने जय-वीरू (Jay-Veeru) की वो यादगार जोड़ी दी, जिसकी दोस्ती की मिसालें ये दुनिया याद रखेगी. लेकिन 50 साल बाद अब ‘शोले’ (Sholay) के जय-वीरू की जोड़ी टूट गई, जिसके बाद बिग बी को गहरा सदमा पहुंचा है. वीरू को खोकर जय बुरी तरह टूट गए हैं. उन्होंने X पर रात ढाई बजे एक पोस्ट शेयर करके धरम पाजी को याद किया.

Amitabh Bachchan and Dharmendra

अमिताभ बच्चन अपने बड़े भाई समान दोस्त धर्मेंद्र के लिए लिखा, "एक और वीर हमें छोड़कर चला गया.. मैदान छोड़कर... अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहना मुश्किल है. धरम जी, महानता की मिसाल, जो न सिर्फ़ अपनी चिर परिचित शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और सादगी के लिए भी हमेशा याद किए जाते हैं. वे अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वे आए थे, और उस मिट्टी के प्रति हमेशा ईमानदार रहे. अपने शानदार करियर में वे बेदाग रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखे. हालांकि बिरादरी में बदलाव हुए उनमें नहीं. उनकी मुस्कान, उनका चार्म और उनका अपनापन, जो उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक फैला हुआ था. इस प्रोफेशन में एक दुर्लभ चीज. फिजा अब सूनी हो गई है. एक शून्य जो हमेशा खाली ही रहेगा. प्रार्थना."

Amitabh Bachchan and Dharmendra

बता दें कि अमिताभ और धर्मेंद्र कई बार पब्लिकली अपनी दोस्ती के बारे में बात कर चुके हैं. धर्मेंद्र ने हमेशा अमिताभ को अपना छोटा भाई कहा. बिग बी भी धर्मेंद्र के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे. ऐसे में आज जब धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ, तब अमिताभ वहां अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे. अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ श्मशान पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ही सितारों की आंखें नम थी. उन्होंने श्मशान भूमि में धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन किए थे.

Amitabh Bachchan and Dharmendra

Share this article