Close

कियारा और सिद्धार्थ ने रिवील किया बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर, जानें उनकी बेटी के खूबसूरत नाम का मतलब (Kiara Advani-Sidharth Malhotra share first pic of daughter, reveal her name)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra) हाल ही में पैरेंट्स (Kiara Advani-Sidharth Malhotra become parents) बने हैं. 15 जुलाई को उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ था. और बेटी के जन्म के तीन महीने बाद कपल ने बेटी की पहली झलक (Kiara Advani share first pic of daughter) शेयर की है, साथ ही बेटी का नाम भी रिवील (Kiara Advani reveals daughter's  name) कर दिया है. 

जब से कियारा और सिद्धार्थ ने बेबी गर्ल को वेलकम किया है, तभी से उनके फैंस और चाहनेवाले उनकी नन्हीं परी की पहली झलक देखने और उसका नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. और फाइनली कियारा और सिद्धार्थ ने उनके इंतजार को फूल स्टॉप लगा दिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है.

कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कियारा ने अपनी बेटी के नन्हें पैरों की एक खास तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में उसका नाम भी अनाउन्स  कर दिया है. उन्होंने लिखा, "हमारी दुआओं  से, हमारी बाहों तक. हमारा आशीर्वाद, हमारी नन्हीं राजकुमारी...सरायाह मल्होत्रा (Saraayah Malhotra)."

आइए आपको इस नाम का मतलब भी बताते हैं. तो जितना प्यारा ये नाम है, उतना ही खूबसूरत इसका अर्थ भी है. सरायाह नाम का अलग अलग संस्कृतियों में अलग अलग मतलब है. वैसे ओरिजिनली सरायाह शब्द हिब्रू भाषा से आता है. जिसका मतलब होता है ईश्वर का मार्गदर्शन या ईश्वर का राज. ऐसी बच्ची जो सुरक्षित, संरक्षित और आशीर्वाद से घिरी हुई हो. हालांकि कपल ने बेटी के नाम बता दिया है, लेकिन अभी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है.

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी गर्ल के पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज़ का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था, "हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है-  कियारा और सिद्धार्थ."  इसके तुरंत बाद उन्होंने फोटोग्राफरों से अपने बेटी की तस्वीरें क्लिक न करने की रिक्वेस्ट की थी.

Share this article