शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस, ग्लैमरस अंदाज और लग्जरियस लाइफस्टाइल के लिए तो मशहूर हैं ही, वो इंडियन ट्रेडिशन और कल्चर को भी फॉलो करती हैं और ईश्वर में भी उनकी गहरी आस्था है. वो अक्सर ही मंदिरों में दर्शन करती या घर में विधिवत पूजा पाठ करती नजर आ जाती हैं, उनका ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. और एक बार फिर शिल्पा पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ घर में साईं बाबा की पूजा पाठ करती नज़र आईं.


शिल्पा शेट्टी साईं बाबा (Shirdi Sai baba) की भक्त हैं. उन्हें जब भी फुर्सत मिलती है, वो साईं बाबा के दरबार में शिर्डी पहुंच जाती हैं और दिल से भक्ति करती हैं. पिछले दिनों एक बार फिर वो शिर्डी (Shilpa Shetty visits Shirdi Ke Sai baba) पहुंची थीं, जहां से शिरडी के साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका लेकर आई थीं. अब उन्होंने साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका की पूजा की, जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

शिल्पा ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो अपने पति राज कुंद्रा और परिवार के साथ साईं बाबा की पूजा करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 'शिरडी माझे पंढरपुर, साईं माझे पंढरपुर'भजन बज रहा है और शिल्पा भगवान ली भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने इसके कैप्शन में लिखा, "साईं बाबा, आपकी पवित्र कफनी और पादुका घर लाकर मैं प्रेम और ग्रेटिट्यूड से भर गई हूं. आपकी दिव्य कृपा मेरे घर और दिल में हमेशा बनी रहे. श्रद्धा और सबुरी के साथ मेरा मार्गदर्शन करते रहें. ऊं साईं राम."

शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और ओम साईं राम लिखकर साईं बाबा के प्रति भक्ति में डूबे नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से परेशान चल रही है. 6,600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाले में उनका और उनके पति राज कुंद्रा का नाम सामने आया है. इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

