Close

बहन डॉ. कृतिका की शादी में कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं भाई का हर फ़र्ज़, हल्दी की रस्म में ‘कजरारे….’ गाने पर बहन के साथ किया शानदार डांस, देखें वीडियो (Kartik Aaryan performs brother duties, dances to Kajra Re at sister Kritika Tiwari’s Haldi ceremony, See video)

जैसा कि हमने कुछ दिन पहले ही बताया था कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  के घर जल्दी ही शहनाई बजनेवाली है. उनकी बहन, डॉक्टर कृतिका तिवारी (Kartik Aaryan’s Sister Dr Kritika Tiwari) ब्याह रचाने (Kartik Aaryan’s Sister's wedding) जा रही हैं. हमने ये भी बताया था कि कार्तिक के बहन की शादी दिसंबर में होने वाली है और कार्तिक ने भी अपना शेड्यूल इस तरह प्लान किया है कि बहन की शादी में शामिल हो सकें.

और लीजिए कार्तिक की बहन के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं, जिसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. और कार्तिक बहन की शादी में भाई का हर फ़र्ज़ निभा रहे हैं. सारी तैयारियों से लेकर शादी की रस्मों में शामिल होने तक, डांस करने से लेकर एन्जॉय करने तक, कार्तिक बहन के हर फंक्शन में शामिल हो रहे हैं.

बीते दिन कृतिका तिवारी की हल्दी (Kartik Aaryan's sister Kritika's Haldi ceremony) की रस्म हुई, जिसमें कार्तिक आर्यन ने जमकर ठुमके लगाए. कार्तिक के फैन पेज ने कृतिका की हल्दी की एक वीडियो (Kartik Aaryan's video) शेयर की है. इस वीडियो में कार्तिक गेस्ट के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने कार्तिक कजरारे... गाने पर नाचते दिख रहे हैं. उनके साथ उनकी बहन और मां भी डांस करते और एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

कार्तिक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक भाई का फर्ज निभाते दिख रहे हैं. वीडियो में कृतिका को हल्दी लगाई जा रही है. कार्तिक भी बहन पर फूलों की बारिश करते और बहन पर प्यार बरसाते नज़र आ रहे हैं.

कृतिका तिवारी की शादी की और डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कार्तिक बहन की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और शूट से ब्रेक लेकर बहन की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

बता दें कि कार्तिक अपनी बहन डॉ कृतिका के बेहद क्लोज़ हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बहन से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए बताया था, "हम लोगों का बॉन्ड टॉम एंड जेरी कैसा है. हम हमेशा कुत्ते बिल्लियों जैसे लड़ते झगड़ते रहते हैं. बचपन में मैं उसे बहुत परेशान करता था. लेकिन अब वो मैच्योर हो गई है. वो एकमात्र ऐसी इंसान है जिससे मैं अपने हर सीक्रेट शेयर करता हूं. वो मेरी बहन ही नहीं, मेरी बेस्ट फ्रेंड भी है."

Share this article