Close

श्रद्धा आर्या-राहुल नागल ने फाइनली दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा, सिया और शौर्य की क्यूटनेस देखकर फैंस हुए फिदा (Shraddha Arya finally Unveils Twins Siya & Shaurya’s Adorable Faces As They Turn One)

'कुंडली भाग्य' टीवी सीरियल में 'प्रीता' बनकर सबका दिल जीतने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जुड़वां बच्चों की मां हैं. पिछले साल 29 नवंबर को उन्होंने ट्विन बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने सिया और शौर्य (Sharddha Arya's twins Siya and Shaurya) रखा है. दो दिनों पहले यानी 29 नवंबर को उनके बच्चे एक साल के हो गए. इस मौके पर उन्होंने अपने बच्चों की एक झलक दिखाई थी. और अब दो दिनों बाद उन्होंने पहली बार दुनिया को अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा (Shraddha Arya finally reveals adorable faces of her babies) दिखाया है. उनके दोनों बच्चे सिया और शौर्य इतने क्यूट हैं कि उनकी ये तस्वीरें फिलहाल इंटरनेट की क्यूटेस्ट फीड बनी हुई हैं.

Shraddha Arya's Twin Baby

श्रद्धा आर्य ने सिया और शौर्य का फर्स्ट बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट (Shraddha Arya celebrates 1st birthday her twins) किया. इस मौके पर उन्होंने अपने लिटिल प्रिंस और प्रिंसेस के साथ फोटोशूट भी करवाया, जिसमें से कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

Shraddha Arya's Twin Baby

इस मौके पर श्रद्धा और राहुल नागल ने बच्चों के साथ क्यूट पोज़ दिए और उनकी ये परफेक्ट फैमिली फोटोज़ आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. 

Shraddha Arya's Twin Baby

तस्वीरों में जहाँ श्रद्धा अपनी लाडली सिया के साथ पोज़ दिए, वहीं राहुल नागल ने बेटे की साथ फोटोज़ क्लिक कार्रवाई. इन तस्वीरों में श्रद्धा और राहुल नागल तो खूबसूरत लग ही रहे हैं, लेकिन सारी लाइम लाइट चुरा ले गए हैं उनके ट्विन्स, जिनकी क्यूटनेस पर से लोगों की निगाहें ही नहीं हट रही हैं.

Shraddha Arya's Twin Baby

उनकी बेटी  सिया जहां बिल्कुल अपनी मम्मी श्रद्धा आर्या की तरह हैं, तो वहीं शौर्य अपने पिता राहुल नागल की परछाईं लग रहे हैं. 

Shraddha Arya's Twin Baby

दोनों की तस्वीरें देख फैंस उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं और सिया और शौर्य पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि श्रद्धा शादी के तीन साल बाद नवंबर 2025 में ट्विन बच्चों की मां बनी थीं.

Share this article