Close

‘जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने…’ दुल्हन बनी कार्तिक आर्यन की बहन, भाई के गाने पर डांस करते हुए ली मंडप में एंट्री, कार्तिक ने निभाए भाई के सारे फ़र्ज़ (Kartik Aaryan’s sister wedding, Kritika down the aisle to ‘Tera Yaar Hoon Mein’ at her wedding)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लाडली बहन कृतिका तिवारी (Kritika Tiwari) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कृतिका के शादी (Kartik Aaryan's sister Dr Kritika Tiwari wedding) की रस्मों के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें कार्तिक भाई का हर फ़र्ज़ निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. 

कार्तिक की बहन की शादी उनके होम टाउन ग्वालियर में हुई. शादी कल यानी 4 दिसंबर को ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से हुई. अब कृतिका की ब्राइडल एंट्री (Kartik Aaryan's sister Dr Kritika Tiwari bridal entry) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक बहन को फूलों की चादर के नीचे मंडप की ओर लेकर जा रहे हैं.

कृतिका ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के हिट गाने  'जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने…'  पर डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री लेती नजर आ रही हैं. उनके साथ कार्तिक भी गाने पर झूमते हुए बहन को विवाह मंडप की ओर लेकर जा रहे हैं. ये वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है. फैंस को बहन-भाई के बीच का ये प्यारा मूमेंट काफी पसंद आ रहा है. 

शादी के हर रस्मों पर कार्तिक भाई का फ़र्ज़ निभाते नजर आए. कई रस्मों के दौरान वो मोबाइल से मोमेंट्स को कैप्चर भी करते दिखे. 

कार्तिक की बहन दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारी लगीं, वहीं ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा में कार्तिक भी डैशिंग लगे. बहन की शादी में कार्तिक बेहद खुश दिखे, लेकिन कई मोमेंट्स उनके लिए बेहद इमोशनल भी रहे. कुछ रस्मों के दौरान तो उनकी आंखें नम भी दिखीं.

इससे पहले कार्तिक ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें पूरा परिवार येलो कलर के आउटफिट में जमकर मस्ती करता दिख रहा था. कार्तिक बहन के लिए हल्दी की रस्म निभाते भी दिखे. इस मौके पर कार्तिक इमोशनल होते भी नजर आए.

बता दें कि कार्तिक अपनी बहन डॉ कृतिका के बेहद क्लोज़ हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बहन से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए बताया था, "हम लोगों का बॉन्ड टॉम एंड जेरी कैसा है. हम हमेशा कुत्ते बिल्लियों जैसे लड़ते झगड़ते रहते हैं. बचपन में मैं उसे बहुत परेशान करता था. लेकिन अब वो मैच्योर हो गई है. वो एकमात्र ऐसी इंसान है जिससे मैं अपने हर सीक्रेट शेयर करता हूं. वो मेरी बहन ही नहीं, मेरी बेस्ट फ्रेंड भी है."

Share this article