टीवी शो 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) से घर घर में फेमस हुई सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने 5 सितंबर को प्यारी से बेटी को जन्म दिया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट (Pregnency Announcent) सोशल मीडिया पर की थी.

टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. एक्ट्रेस के घर लक्ष्मी आई है. सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज की अपडेट खुद apne फैंस को दी है कि एक्ट्रेस और उनके हसबैंड विकास क्यूट सी बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन गए हैं.

जैसे ही एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया, चंद मिनटों में ये गुड न्यूज वायरल होने लगी. फैंस और सेलेब्स दोनों कपल को बधाई देने में लगे हैं.

सोनारिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस और उनके हसबैंड विकास के अपने हाथों में अपनी नन्हीं बेटी के पैर थामे हुए हैं. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा - 5.12.2025, हमारा प्यार और बड़ा आशीर्वाद. वह यहां हैं और हमारी दुनिया भी बन गई है.

बता दें कि सोनारिका भदौरिया और उनके हसबैंड विकास ने सितंबर के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउनमेंट की थीकि दोनों जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. उसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनेबेबीमून की फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही थीं. बेबीमून की इन फोटोज शेयर को शेयरेबकतर हुए सोनारिका ने कैप्शन में लिखा था - हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर.
