Close

करीना कपूर ने किया अपनी प्यारी सासू मां शर्मिला टैगोर को बर्थडे विश, बोलीं- हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करती हूं (Kareena Kapoor Sweet Birthday Wish For Sharmila Tagore)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Bebo Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी सासू मां शर्मिला टैगोर (Mother In Law Sharmila Tagore) को उनके बर्थडे के मौके पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर विश किया है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना कपूर ने शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तैमूर (Taimur) के साथ बिताए फैमिली मोमेंट्स की झलक दिखाई है.

Kareena Kapoor

हिंदी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का आज, 8 दिसंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर एक्ट्रेस की बहू करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एडोरेबल फोटोज की सीरीज शेयर की है और अपनी सासू मां और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को बर्थडे विश किया है.

Sharmila Tagore

शेयर की गई इन फोटोज में इंटिमेट फैमिली मोमेंट्स कैप्चर किए gaye हैं. पहली फोटो में शर्मिला टैगोर ने अपने पोते नन्हे तैमूर को अपनी गोद में बैठाया हुआ है और उनके पीछे दिग्गज एक्ट्रेस के बेटे सैफ अली खान खड़े हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा - हैप्पी बर्थडे अम्मा.

Kareena Kapoor and Sharmila Tagore

शेयर की गई दूसरी फोटो में करीना कपूर खान और उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर आउटिंग के लिए निकले हुए है. इस फोटो में सास बहू की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा - हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करती हूं. साथ में रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है.

Sharmila Tagore

तीसरी और लास्ट फोटो में स्वीट पार्क मोमेंट है जहां पर दादी शर्मिला टैगोर अपने पोते नन्हे तैमूर के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. इस फोटो के साथ भी करीना ने प्यारा कैप्शन लिखा है - हमेशा दिल में रहोगी.

Kareena Kapoor

फोटो सीरीज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा - हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट मदर इन लॉ. इस पोस्ट को देखने के बाद करीना कपूर और शर्मिला टैगोर के फैंस ने उन पर अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया. बहुत सारे फैंस ने शर्मिला टैगोर को बर्थडे विश किया है. किसी ने कमेंट करते हुए ' टाइमलेस' लिखा है तो किसी ने 'प्योर' लिखा है.

Kareena Kapoor

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर लास्ट टाइम साल 2024 में रिलीज़ हुई सिंघम अगेन में नजर आईं थीं. पिछले साल आई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'क्रू' में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ़ हुई थी.

Share this article