Close

Happy Birthday My Dear Heart: धर्मेंद्र के 90th जन्मदिन पर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी, हसबैंड संग तस्वीरें शेयर कर कही दिल की बात (Hema Malini Gets Emotional On Dharmendra 90th Birthday Posts Photos)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक और हीमैन धर्मेंद्र (Bollywood Heman Dharmendra) की आज पहली बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) है. अपने 90वें बर्थडे से 2 हफ्ते पहले यानी 24 नवंबर को दिग्गज एक्टर का निधन हो गया था. आज 8 दिसंबर को धर्मेंद्र के बर्थडे पर पूरी देओल फैमिली (Deol Family) उन्हें नम आंखों से याद कर रही है. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अपने दिवंगत हसबैंड धर्मेंद्र को (Late Husband Dharmendra) याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से जानने के लिए देखें मेरी सहेली का ये एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट:

8 दिसंबर, यदि आज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र हमारे बीच होते तो, अपना 90th बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाते. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. धर्मेंद्र ने 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने 24 नवंबर को उम्र संबंधी बीमारी के चलते अपनी अंतिम सांस ली.

हेमा मालिनी ने भी अपने हसबैंड धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. दिग्गज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने हसबैंड संग बिताए अपनी जिंदगी को खूबसूरत लम्हों को याद किया है.

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी दो थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनकी मुस्कान और चेहरों का सुकून उनके रिश्ते की गहराई को दर्शा रहा है.

तस्वीरों के साथ शेयर किए इमोशनल नोट में हेमा ने लिखा- मेरे प्यारे दिल को हैप्पी बर्थडे. मुझे टूटा हुआ छोड़कर गए आपको दो हफ्तों से ज्यादा समय हो चुका है. धीरे-धीरे अपने अपने दिल के टुकड़ों को समेट रही हूं....अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे.

एक साथ में बिताई हुई हमारी जिंदगी की खुशनुमा यादों को कभी मिटाया तो नहीं जा सकता. उन पलों को फिर से जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है. हमने एक साथ जो भी खूबसूरत साल बिताए हैं, हमारी दो प्यारी बेटियां, जो एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को साबित करती हैं और उन सभी सुंदर, खुशनुमा यादों के लिए जो हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी, उन सभी के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं.

आपके जन्मदिन पर मेरी भगवान से प्रार्थना है कि ईश्वर आपको शांति और खुशी का वो बेशकीमती धन दे, अपनी विनम्रता, अच्छे दिल और इंसानियत के कारण आप इस धन के पूरी तरह से हकदार हैं. हैप्पी बर्थडे डियर लव. साथ में बिताए हमारे कुछ खूबसूरत पल...

Share this article