Close

‘कितनी मोहब्बत है’ फेम एक्ट्रेस कृतिका कामरा को हुआ 7 साल बड़े क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर से प्यार, सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया रिश्ता (Kritika Kamra confirms her relationship with Gaurav Kapur, Makes her relation Insta official with sweet Social Media Post)

टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' (Kitni Mohabbat hai) से नेम-फेम पानेवाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) को रियल लाइफ में भी मोहब्बत (Kritika Kamra is in love) हो गई है और अब एक्ट्रेस ने खुद अपने रिश्ते पर मोहर (Kritika Kamra confirms her relationship) लगा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.

37 साल की कृतिका कामरा अपने से 7 साल बड़े क्रिकेट होस्ट और कंटेंट प्रोड्यूसर गौरव कपूर (Gaurav Kapur) को डेट कर रही हैं. दोनों की डेटिंग की न्यूज़ काफी समय से सुर्खियों में थी, लेकिन दोनों ने ही इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन फाइनली कृतिका ने गौरव संग अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है. 

कृतिका ने गौरव संग अपने रिलेशनशिप को इंस्टा ऑफिशियल (Kritika Kamra makes her relation Insta official) कर दिया है. एक्ट्रेस ने गौरव के साथ ब्रेकफास्ट डेट की कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कृतिका और गौरव ब्रेकफास्ट एंजॉय करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में कपल को एक दूसरे की तस्वीरें लेते हुए भी देखा जा सकता है. इसी के साथ उन्होंने अपने शूज की पिक्स भी शेयर की, जिसमें दोनों ने ट्विनिंग की है. एक फोटो में वो कमरे में कॉफी पीते भी नजर आए. कृतिका ने कप हाथ में लिए वीडियो शेयर किया है, जिस पर बेबी लिखा है.

फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ब्रेकफास्ट विद... इस पोस्ट को रिलेशनशिप कन्फर्मेशन पोस्ट माना जा रहा है. जैसे ही कृतिका ने ये पोस्ट शेयर किया है, उनके फैंस खुश हो गए हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तो उन्हें जल्दी शादी रचाने की सलाह भी दे रहे हैं.

बता दें कि कृतिका इससे पहले करण कुंद्रा (Karan Kundra) को डेट कर चुकी हैं. दोनों ने साथ में शो 'कितनी मोहब्बत' में काम किया था. इस शो में उनकी जोड़ी बहुत पसंद की गई थी, जिसके बाद रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वहीं 44 साल के गौरव की बात करें तो उन्होंने 2014 में मॉडल कीरत भट्ट से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद अब वो कृतिका संग रिलेशनशिप में हैं.

Share this article