बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के 18 वें दिन हेमा मालिनी (Hema Malini) ने दिल्ली में दिवंगत धर्मेंद्र के लिए एक प्रेयर मीट (Dharmendra's prayer meet) रखी, जिसमें (Hema Malini organised a prayer meet) राजनीति जगत के कई दिग्गज, एक्टर्स और फिल्ममेकर्स धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने और इस मुश्किल घड़ी में हेमा मालिनी को सपोर्ट करने पहुंचे. इस मौके पर हेमा जी बेहद भावुक हो गईं और इमोशनल स्पीच (Hema Malini breaks down Dharmendra's prayer meet) दी. धर्मेंद्र को खोने के बाद पहली बार हेमा जी ने अपने दिल का हाल बयां किया और ऐसी बातें कह दीं कि वहां बैठे लोग भी अपने आंसू को रोक नहीं पाए.

प्रेयर मीट में अपनी बात शुरू करते हुए हेमा जी ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरी जिंदगी में ऐसा एक पल आएगा, जब मुझे भी एक शोक सभा रखनी होगी और वो भी मेरे धरम जी के लिए. मेरे लिए ये कभी न उबरने वाला दर्द है. एक साथी के टूटने की कहानी, जो आखिर तक रही. धरम जी बहुत ही सरल, सहज, हंसमुख और मिलनसार थे. इतने बड़े स्टार होते हुए भी उन्होंने कभी अपने आपको अलग नहीं समझा, हमेशा जमीन से जुड़े रहे. उनका यही एक गुण सबको भाता था। किसी भी वर्ग के लोग हों, बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, अपना-पराया, सबके साथ बहुत प्यार- मोहब्बत और सम्मान के साथ बात करते थे. ऐसे ही व्यक्ति थे धरम जी."

प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने अपनी लव स्टोरी पर भी बात की, "धर्मेंद्र जी के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया. वहीं मेरे लाइफ पार्टनर बन गए. हमारा प्यार सच्चा था, इसीलिए हम में किसी भी सिचुएशन का सामना करने की हिम्मत थी और हम दोनों ने शादी की. वो मेरे लिए एक बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने. वो मेरे लिए प्रेरणादायक और मजबूत स्तंभ बनकर हर पल और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे. मेरे हर फैसले में उन्होंने मेरा साथ दिया."
धर्मेन्द्र की लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से जानने के लिए देखें मेरी सहेली का ये एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट:

हेमा जी ने आगे कहा, "मेरी दोनों बेटियां- ईशा और अहाना, वो इनके लिए वात्सल्य से भरे पिता बने, बहुत प्यार दिया और सही समय पर उनकी शादी भी कराई. हमारे पांच ग्रैंड चिल्ड्रन्स के बहुत प्यारे नानू बनकर उन्हें बहुत प्यार करते थे और हमारे बच्चे भी अपने नानू के पीछे पागल थे. धरम जी छोटे-छोटे बच्चों को देखकर बहुत खुश हो जाते थे और मुझसे कहते थे कि ये देखो ये हमारी एक बहुत सुंदर फुलवारी है. इसे हमेशा प्यार से सहेजकर रखना." हेमा जी ने कहा, "अब वो बस यादें बनकर रह जाएंगे. मेरे लिए तो धरमजी को मैं हमेशा मिस करूंगी. उनकी ताकत, उनका सपोर्ट, उनका गले लग्न मिस करूंगी."

ये स्पीच देते हुए कई बार हेमा मालिनी का गला रुंध गया, आंखें डबडबा गईं. ऐसे में उनकी दोनों बेटियों ईशा (Esha Deol) और आहना (Aahna Deol) ने उन्हें संभाला. हालांकि पूरे प्रेयर मीट के दौरान ईशा और आहना की आंखों से भी लगातार आंसू बहते रहे.

