Close

प्रिंस नरूला ने शेयर की बेटी की अब तक की सबसे क्यूट वीडियो, एकलीन की तोतली भाषा और मुस्कान पर फिदा हुआ इंटरनेट (Prince Narula Drops the CUTEST Video of Daughter, Ekline Wins Hearts with Her Baby Talk & Smile,  Fans Can’t Stop Gushing)

ग्लैमर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में शुमार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने पिछले साल अपनी बेटी को वेलकम किया है,  प्रिंस और युविका 19 अक्टूबर 2024 एक बेटी के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने एकलीन (Ekleen) रखा है. कुछ समय पहले गुरुपूरब के दिन कपल ने बेटी का चेहरा रिवील किया था. एकलीन इतनी प्यारी हैं कि सोशल मीडिया पर फेस रिवील के बाद ही छा गई थीं.

Prince Narula Daughter

युविका और प्रिंस की लाडली अब एक साल की हो चुकी हैं और अब बोलने भी लगी हैं. हाल ही में प्रिंस ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का एक वीडियो शेयर (Prince Narula shares cutest video of Ekleen) किया है, जो इतना क्यूट है कि सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट का क्यूटेस्ट फीड बन गया है.

Prince Narula Daughter
Prince Narula Daughter

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रिंस अपनी लाडली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ रहे हैं. एकलीन एकदम शरारत करने के मूड में है. प्रिंस अपनी लिटिल एंजल से बातें कर रहे हैं. वो पहले सबको हाय कहने को कहते हैं, फिर आई लव यू बोलने को, और फ्लाइंग किस करने को. और एकलीन तोतली आवाज़ में पापा की बातें रिपीट करती जाती हैं. आखिर में वो वन, टू, थ्री भी बोलती हैं. 

Prince Narula Daughter
Prince Narula Daughter

इस वीडियो में प्रिंस और युविका की लाडली की तोतली बातें और मुस्कान इतनी क्यूट लग रही है कि पूरा इंटरनेट उन पर फिदा हो गया है और उन्हें स्टार किड कह रहा है. प्रिंस की इस प्यारे मोमेंट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इकलीन को डॉल कह रहे हैं.

Prince Narula Daughter

Share this article