ग्लैमर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में शुमार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने पिछले साल अपनी बेटी को वेलकम किया है, प्रिंस और युविका 19 अक्टूबर 2024 एक बेटी के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने एकलीन (Ekleen) रखा है. कुछ समय पहले गुरुपूरब के दिन कपल ने बेटी का चेहरा रिवील किया था. एकलीन इतनी प्यारी हैं कि सोशल मीडिया पर फेस रिवील के बाद ही छा गई थीं.

युविका और प्रिंस की लाडली अब एक साल की हो चुकी हैं और अब बोलने भी लगी हैं. हाल ही में प्रिंस ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का एक वीडियो शेयर (Prince Narula shares cutest video of Ekleen) किया है, जो इतना क्यूट है कि सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट का क्यूटेस्ट फीड बन गया है.


वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रिंस अपनी लाडली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ रहे हैं. एकलीन एकदम शरारत करने के मूड में है. प्रिंस अपनी लिटिल एंजल से बातें कर रहे हैं. वो पहले सबको हाय कहने को कहते हैं, फिर आई लव यू बोलने को, और फ्लाइंग किस करने को. और एकलीन तोतली आवाज़ में पापा की बातें रिपीट करती जाती हैं. आखिर में वो वन, टू, थ्री भी बोलती हैं.


इस वीडियो में प्रिंस और युविका की लाडली की तोतली बातें और मुस्कान इतनी क्यूट लग रही है कि पूरा इंटरनेट उन पर फिदा हो गया है और उन्हें स्टार किड कह रहा है. प्रिंस की इस प्यारे मोमेंट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इकलीन को डॉल कह रहे हैं.

