Close

दीया मिर्जा ने शेयर की अपने 44th बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरें, एक्ट्रेस ने केरल में हसबैंड और बेटे संग बेहद सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे (Dia Mirza Share Her 44th Birthday Pics, she Celebrated In Kerala With Husband And Son)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने 44th बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देख कर फैंस ये अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ग्लैमर की चकाचौंध से दूर अपना बर्थडे कितनी सादगी से मनाया है.

'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बीते 9 दिसंबर को 44वा बर्थडे था. एक्ट्रेस के फैंस और बॉलीवुड फ्रेंड्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. और अब दीया ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की सादगीपूर्ण तस्वीरे फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

दीया मिर्जा ने इस बार अपना बर्थडे केरल के एक रिसॉर्ट में सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस नेचर ब्यूटी का लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड और बेटे के साथ बिताए हैप्पी मोमेंट भी शेयर किये. इन हैप्पी मोमेंट्स ने दीया का बर्थडे और भी स्पेशल बन दिया.

बर्थडे गर्ल दीया मिर्जा इन फोटोज में येलो कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं. पहली तस्वीर में वह अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

फोटोज की सीरीज में एक्ट्रेस ने कुछ वीडियो भी एड किए हैं. इन वीडियो और फोटोज में उन्हें अपने बेटे अव्यान के साथ प्रकृति का मजा लेते हुए देखा जा सकता है.

इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने caption में लिखा - फैमिली के साथ बर्थडे का सबसे शानदार जश्न, शांत, सुकून भरा, सचमुच मैजिकल. एक्ट्रेस अपने ससुर जी के साथ भी बर्थडे सेलिब्रेट किया.

इसका जिक्र करते हुए दीया ने लिखा कि उनके साथ बर्थडे मनाना उनके लिए सम्मान की बात है. दीया ने अपने पति वैभव को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस सेलिब्रेशन को मेमोरेबल और स्पेशल बनाया.

Share this article