Close

अंकिता लोखंडे ने हसबैंड विक्की जैन के साथ सेलिब्रेट की शादी की चौथी सालगिरह, शेयर किया एडोरेबल वीडियो, बोले – प्यार को चुना…(Ankita Lokhande Celebrates 4 Years Of Marriage With Vicky Jain, Shares Adorable Video: Choosing Love Even When…)

टीवी की दुनिया के मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vikas Jain) ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह (four years of marriage) सेलीब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल के डेटिंग से लेकर आज तक की मैरिड लाइफ के adoreble मोमेंट्स की झलकियां हैं, जिनमें एक दूसरे के लिए प्यार, विश्वास और दोस्ती दिखाई दे रही है.

Ankita Lokhande

अपनी शादी की 4th सालगिरह पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हार्टफेल्ट वीडियो शेयर किया है.

Ankita Lokhande

इस क्यूट वीडियो में कपल ने डेटिंग से लेकर शादी के 4 साल तक एकसाथ बिताए अपनी जर्नी के खास पलों को शेयर किया है.

Ankita Lokhande

इन खास पलों में कपल लगातार एक दूसरे को चीयर, सपोर्ट और लाइफ के हर कदम पर एक दूसरे का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Ankita Lokhande

इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की ने अपनी पर्सनल मुश्किलों से लेकर प्रोफेशनल कामयाबी के सेलिब्रेशन को दिखी है.

Ankita Lokhande

पार्टनरशिप का असली मतलब क्या होता है, यह समझाने कि कोशिश की है.

Ankita Lokhande

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- हमारे एक साथ 4 साल. एक साथ बढ़ते हुए, सीखते हुए, गिरते हुए और उठते हुए. हमने मुश्किल और शांत दिनों में एक-दूसरे का साथ दिया है, प्यार को चुना, तब भी ये आसान नहीं था.

Ankita Lokhande

हमने जो बनाया है, वह सिर्फ़ समय से कहीं ज़्यादा है, यह विश्वास, सब्र, दोस्ती और घर है.. अगर चार साल ऐसे होते हैं, तो हम आगे की लंबी ज़िंदगी के लिए तैयार हैं.. हमेशा हम.#AnVI ki Kahani

Ankita Lokhande

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

Ankita Lokhande

सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप होने के कुछ ही समय बाद ही अंकिता विक्की से दोस्ती परवान चढ़ी. अंकिता के इमोशनल उतार-चढ़ाव के दौरान विक्की जियान एक मज़बूत सहारा बने रहे.

Ankita Lokhande With Vicky Jain

Share this article