टीवी की दुनिया के मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vikas Jain) ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह (four years of marriage) सेलीब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल के डेटिंग से लेकर आज तक की मैरिड लाइफ के adoreble मोमेंट्स की झलकियां हैं, जिनमें एक दूसरे के लिए प्यार, विश्वास और दोस्ती दिखाई दे रही है.

अपनी शादी की 4th सालगिरह पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हार्टफेल्ट वीडियो शेयर किया है.

इस क्यूट वीडियो में कपल ने डेटिंग से लेकर शादी के 4 साल तक एकसाथ बिताए अपनी जर्नी के खास पलों को शेयर किया है.

इन खास पलों में कपल लगातार एक दूसरे को चीयर, सपोर्ट और लाइफ के हर कदम पर एक दूसरे का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की ने अपनी पर्सनल मुश्किलों से लेकर प्रोफेशनल कामयाबी के सेलिब्रेशन को दिखी है.

पार्टनरशिप का असली मतलब क्या होता है, यह समझाने कि कोशिश की है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- हमारे एक साथ 4 साल. एक साथ बढ़ते हुए, सीखते हुए, गिरते हुए और उठते हुए. हमने मुश्किल और शांत दिनों में एक-दूसरे का साथ दिया है, प्यार को चुना, तब भी ये आसान नहीं था.

हमने जो बनाया है, वह सिर्फ़ समय से कहीं ज़्यादा है, यह विश्वास, सब्र, दोस्ती और घर है.. अगर चार साल ऐसे होते हैं, तो हम आगे की लंबी ज़िंदगी के लिए तैयार हैं.. हमेशा हम.#AnVI ki Kahani

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप होने के कुछ ही समय बाद ही अंकिता विक्की से दोस्ती परवान चढ़ी. अंकिता के इमोशनल उतार-चढ़ाव के दौरान विक्की जियान एक मज़बूत सहारा बने रहे.

