एक्टर विक्की कौशल और आलिया भट्ट हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट में मिले थे. विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को अपने मोबाइल पर ऐसा क्या दिखाया कि एक्ट्रेस का एडोरेबल रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Bollywood Most Favourite Couple Vicky Kaushal And Ketrina Kaif) इसी साल 7 नवंबर को बेबी बॉय के पैरेंट्स (Parents Of Baby Boy) बने हैं. फैंस भी बड़ी बेसब्री से कपल के न्यूबॉर्न बेबी की झलक देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. पर शायद ऐसा लगता है कि आलिया भट्ट ने बेबी बॉय की झलक देख ली है.

आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक अवॉर्ड इवेंट में मिले थे. इवेंट में दोनों एक साथ बैठे थे. विक्की और आलिया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन दोनों की फोटोज देखने के बाद फैंस को ये अंदाजा लगा रहे हैं कि जरूर विक्की ने आलिया भट्ट को मोबाइल पर अपने बेबी बॉय की फोटोज दिखाई होगी.

असल में आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक ओटीटी अवॉर्ड 2025 शो में मिले थे. दोनों एक-दूसरे से बड़ी गरमजोशी से मिले थे. और वहीं पर एक दूसरे के साथ बैठ गए. दोनों की कई फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं.

फोटोज की इन सीरीज में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में विक्की मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. वे अपने मोबाइल फोन पर आलिया को कुछ दिखा रहे हैं. मोबाइल देखने के बाद एक्ट्रेस की स्माइल देखने लायक थी. आलिया अपनी बड़ी सी क्यूट स्माइल को अपने दोनों हाथों से छिपाने की कोशिश करते हुए अपने फेस को कवर कर लेती है.

वायरल हुई फोटो में आलिया का दिल को छू लेने वाला रिएक्शन देख कर फैंस ये andaza लगा रहे हैं कि जरूर विक्की ने अपने बेबी बॉय की फोटोज आलिया को दिखाई होंगी.


एक यूजर ने लिखा - विक्की ने जरूर apne बेबी कौशल की फोटो आलिया को दिखाई होंगी. वो बहुत क्यूट होगा. दूसरे ने लिखा है - यूनिवर्सल बेबी डेड रूल: हमेशा अपने बेबी की फोटोज apne को वर्कर्स को दिखाओ. तीसरे ने लिखा - NGL, वो बच्चा बहुत क्यूट होगा.

पांचवें ने लिखा- एक क्यूट मोमेंट. विक्की और आलिया की इन तस्वीरें पर फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं. और आलिया के रिएक्शन पर अपने कमेंट कर रहे हैं.
