बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ' इक्कीस' से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा को हाईलाइट किया है.
धर्मेन्द्र की लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से जानने के लिए देखें मेरी सहेली का ये पॉडकास्ट -

बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज एक्टर और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस थी. एक्टर की ये फिल्म उनके मरणोपरांत देशभर में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के जरिए धर्मेंद्र लोगों के लिए एक मैसेज देना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि इस फिल्म को भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के दर्शकों देखें. इस बात का खुलासा दिवंगत एक्टर के बेटे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया है.

इस वीडियो को धर्मेंद्र ने फिल्म इक्कीस के सेट से शूटिंग के आखिरी दिन शूट kiya है. इस फिल्म के प्रोडक्शन के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है. धर्मेंद्र ने मांडव फिल्म्स की टीम और निर्देशक श्रीराम के साथ अपने काम करने के बारे में गर्मजोशी से बात करते हुए कहा - मैं मांडव फिल्मों में आकर बेहद खुश हूं। टीम, कप्तान श्रीराम जी. पूरी फिल्म बहुत अच्छे तरीके से बनाई है. सेट पर पॉजिटिव माहौल और अच्छी प्लानिंग की है.

दिवंगत धर्मेंद्र ने फिल्म के मैसेज और कहानी को भारतीय और पाकिस्तानी दोनों दर्शकों तक पहुंचाने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा - मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए.

शूटिंग के आखिरी दिन आज मैं थोड़ा खुश हूं. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो प्लीज़ मुझे माफ कर दें.

Apne पापा के इस वीडियो को सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए सनी देओल ने फिल्म निर्माण के अंतिम पलों मे धर्मेंद्र के व्यक्तिगत विचारों की झलक को पेश करता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा था.

एक मुस्कान जिसने अंधेरे को रोशन कर दिया. बिना किसी सीमा के उदारता. पापा के लिए प्यार हमारे दिलों में गहराई तक बस हुआ है. उन्होंने हमें अपनी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का आशीर्वाद दिया है। आइए नए साल के मौके पर इस फिल्म को सिनेमाघरों में सेलिब्रेट करें.




