Close

Dharmendra’s final wish: धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा थी- भारत और पाकिस्तान दोनों को ‘इक्कीस’ देखनी चाहिए, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर बताई ये बात (India and Pakistan both should see Ikkis)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ' इक्कीस' से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा को हाईलाइट किया है.

धर्मेन्द्र की लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से जानने के लिए देखें मेरी सहेली का ये पॉडकास्ट -

Dharmendra

बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज एक्टर और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस थी. एक्टर की ये फिल्म उनके मरणोपरांत देशभर में रिलीज़ होगी. इस फिल्म के जरिए धर्मेंद्र लोगों के लिए एक मैसेज देना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि इस फिल्म को भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के दर्शकों देखें. इस बात का खुलासा दिवंगत एक्टर के बेटे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया है.

Dharmendra

इस वीडियो को धर्मेंद्र ने फिल्म इक्कीस के सेट से शूटिंग के आखिरी दिन शूट kiya है. इस फिल्म के प्रोडक्शन के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है. धर्मेंद्र ने मांडव फिल्म्स की टीम और निर्देशक श्रीराम के साथ अपने काम करने के बारे में गर्मजोशी से बात करते हुए कहा - मैं मांडव फिल्मों में आकर बेहद खुश हूं। टीम, कप्तान श्रीराम जी. पूरी फिल्म बहुत अच्छे तरीके से बनाई है. सेट पर पॉजिटिव माहौल और अच्छी प्लानिंग की है.

Sunny Deol

दिवंगत धर्मेंद्र ने फिल्म के मैसेज और कहानी को भारतीय और पाकिस्तानी दोनों दर्शकों तक पहुंचाने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा - मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए.

Dharmendra

शूटिंग के आखिरी दिन आज मैं थोड़ा खुश हूं. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो प्लीज़ मुझे माफ कर दें.

Dharmendra

Apne पापा के इस वीडियो को सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए सनी देओल ने फिल्म निर्माण के अंतिम पलों मे धर्मेंद्र के व्यक्तिगत विचारों की झलक को पेश करता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा था.

Dharmendra

एक मुस्कान जिसने अंधेरे को रोशन कर दिया. बिना किसी सीमा के उदारता. पापा के लिए प्यार हमारे दिलों में गहराई तक बस हुआ है. उन्होंने हमें अपनी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का आशीर्वाद दिया है। आइए नए साल के मौके पर इस फिल्म को सिनेमाघरों में सेलिब्रेट करें.

Dharmendra
Dharmendra
Dharmendra
Dharmendra

Share this article