Close

‘एक्टिग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हो गया हूं’, पापा बनने के बाद विक्की कौशल ने बयां की फीलिंग, बोले- बेटे को छोड़कर आना आसान नहीं था (‘I’m better at changing diapers than acting’ Vicky Kaushal opens up about fatherhood: ‘Can’t express what it means to be a father’)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 7 नवंबर, 2025 को पैरेंट्स बने थे. कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया था. फिलहाल दोनों पेरेंटिंगहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने न तो अभी बेटे का फेस रिवील किया है और न ही नाम अनाउंस किया है, लेकिन पब्लिक स्पॉटिंग के दौरान विकी कौशल फादरहुड पर अपनी फीलिंग्स बयां (Vicky Kaushal On Becoming Father) ज़रूर करते हैं. हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे विकी ने बेटे पर बात करते हुए बताया कि अब वो एक्टिग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हो गए हैं. 

Vicky Kaushal

बेटे के जन्म के बाद हाल ही में, विक्की पहली बार मुंबई से बाहर गए थे. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2025 समारोह में विक्की को फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका के लिए एक्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये अवार्ड लेने वो दिल्ली पहुंचे थे. 

Vicky Kaushal

इवेंट के दौरान, विक्की से सवाल किया गया कि क्या एक्टिंग और डांस में महारत हासिल करने के बाद, उन्होंने डायपर बदलना भी सीख लिया है. तो एक्टर ने हंसते हुए बताया, "अब मैं एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हूं. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं." विक्की फादर बनने के बाद आए बदलाव के बारे में बात करते हुए इमोशनल दिखाई दिए. उन्होंने माना कि बेटे को छोड़कर शहर से बाहर निकलना आसान नहीं था.

Vicky Kaushal

विक्की ने कहा, "पिता बनने के बाद मैं पहली बार मुंबई छोड़कर आया हूं और ये मेरे लिए इतना आसान नहीं है. पिता होने का क्या मतलब होता है, इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. लेकिन एक दिन जब वह ये सब देखेगा, तो उसे अपने पिता पर गर्व होगा." विक्की ने वो अवार्ड भी अपने लिटिल चैम्प को डेडिकेट करते हुए कहा, "बेटा, ये आपके लिए.''

Vicky Kaushal and Katrina

विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी की थी और शादी के चार साल बाद अब कपल बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं.

Share this article