Close

फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र के पोस्टर को देखकर सलमान खान हुए इमोशनल, आंसुओं से नम दिखाई दी भाईजान की आंखें (Salman Khan gets emotional as he pauses by Dharmendra’s poster)

बीती शाम फिल्म इक्कीस (Film Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई. जिसमें इंडस्ट्री के सभी जाने माने लोग शामिल हुए. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल (Sunny Deol-Bobby Deol) भी स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित .थे दोनों ही भावुक नजर आए. दिवंगत धर्मेंद्र (Late Dharmemdra) के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने भी 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

धर्मेंद्र से जुड़े और भी कहे अनकहे किस्से जानने के लिए क्लिक करें मेरी सहेली के पॉडकास्ट लिंक पर -

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म इक्कीस की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर सलमान खान को देखकर बहुत खुश हुए. लेकिन दिवंगत धर्मेंद्र के पोस्टर को देखकर सलमान खान जिस तरह से रुके, उन्हें निहारा और इमोशनल हुए, उस पल ने सभी का ध्यान खींच लिया. उस मोमेंट पर सलमान कुछ नहीं बोले, लेकिन उनके चेहरे के भावों ने फैंस का दिल छू लिया.

सलमान खान के इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक फैन पेज ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है कि सलमान खान को इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान धरम जी की याद आ गई. दूसरे यूजर ने लिखा- सलमान धरम जी के तीसरे बेटे की तरह हैं... तीसरे ने लिखा है दो जर्म्स एक साथ एक ही फ्रेम में..अनेक लोगों ने धर्म जी को याद करते हाय रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान धर्मेंद्र को अपने पिता की तरह मानते थे. उनके अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले पहले लोगों में से वही थे. 'बिग बॉस 19' के फिनाले में सलमान ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था- हमने ही-मैन को खो दिया. हमने सबसे अद्भुत इंसान को खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धर्मजी से बेहतर कोई हो सकता है. जिस तरह से उन्होंने जीवन जिया वह राजा जैसा था.

उन्होंने ये भी कहा- धर्मजी ने हमें सनी, बॉबी और ईशा दिए. मैंने हमेशा धर्मजी को फॉलो किया है. वो एक मासूम चेहरे और ही-मैन जैसे शरीर के साथ आए थे. उनका चार्म अंत तक उनके साथ रहा. लव यू, धर्मजी. हम आपको हमेशा याद करेंगे.

Share this article