बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी ने नए साल का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया. बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal) ने भी न्यू ईयर (New Year Celebration) का जश्न मनाया. और अब सोशल मीडिया पर कपल के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज की सीरीज शेयर की है. इन तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जैसे ही सोनाक्षी ने इन फोटोज को शेयर किया तो थोड़ी देर में ही कपल की फोटोज वायरल होने लगी. फैंस इन फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

असल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मालदीव में नए साल का जश्न मनाया है। इस फोटो में जहीर इकबाल काफी ज्यादा स्टाइलिश और प्यारे लग रहे हैं.

सामने आई फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर फुल पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं. मस्ती करने का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

उनकी शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के 1 साल बाद भी दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने को मिलती है.


