Close

‘बच्चन-कपूर की लिगेसी मेरी ज़िम्मेदारी नहीं’ अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा का बड़ा बयान, ‘मैं अपने पापा निखिल नंदा को प्राउड फील कराना चाहता हूं’ (‘Bachchan-Kapoor is not my legacy, my surname is Nanda’ Agatsya Nanda reacts to the pressure of Being Amitabh Bachchan’s grandson)

स्टार किड और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agatsya Nanda) ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. उनकी पहली थिएट्रिकल फिल्म ‘इक्कीस' (Ikkis) ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बाद अगस्त्य बच्चन फैमिली से तीसरी जेनरेशन है जो एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन हाल ही में अगत्स्य नंदा ने एक शॉकिंग बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चन-कपूर की लिगेसी (Bachchan- Kapoor legacy) उनकी ज़िम्मेदारी नहीं है. 

Agatsya Nanda

अगस्त्य नंदा हाल ही में अपने करियर और पहचान को लेकर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो बच्चन फैमिली से आते हैं, ऐसे में वो कितना प्रेशर महसूस करते हैं तो उन्होंने साफ कहा कि वो नंदा फैमिली से आते हैं और बच्चन-कपूर की लिगेसी को आगे बढ़ाना उनकी ज़िम्मेदारी नहीं है.

Agatsya Nanda

अगस्त्य नंदा हाल ही में आईएमडीबी के लिए 'इक्कीस' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन और को-एक्ट्रेस सिमर भाटिया के साथ बातचीत करते नजर आए. इस दौरान श्रीराम राघवन ने अगस्त्य नंदा से पूछा- "आप दोनों तरफ से इतने प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं, वास्तव में दिग्गज परिवार से आते हैं. क्या इससे आप पर बहुत दबाव पड़ता है?' इसका जवाब देते हुए अगत्स्य ने कहा, "मैं उस दबाव को जरा भी नहीं लेता, क्योंकि वो मेरी लीगेसी नहीं है. मेरा सरनेम नंदा है इसलिए है क्योंकि मैं सबसे पहले अपने पिता का बेटा हूं. मुझे अपने पिता निखिल नंदा (Nikhil Nanda) को गर्व महसूस कराना है. यही वो विरासत है जिसे मैं बहुत सीरियसली निभाता हूं. मैं सबसे पहले एक बेटा हूं और यही मेरी असली ज़िम्मेदारी है."

Agatsya Nanda

अगत्स्य ने कहा कि वो बच्चन और कपूर फैमिली के एक्टर्स की इज़्ज़त करते हैं और उनके काम से प्रभावित हैं, लेकिन खुद को उनके जैसा बनाने की कोशिश नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, "मेरे परिवार के दूसरे सदस्य, जो एक्टर हैं, मैं उनके काम की तारीफ करता हूं और मुझे उनका काम पसंद है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनके जैसा बन सकता हूं, इसलिए इस बारे में सोचने में समय बर्बाद करना बेकार है."

Agatsya Nanda

बता दें कि 'इक्कीस' (Ikkis) की रिलीज के बाद से ही अमिताभ बेहद खुश हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने नाती के चीयरलीडर बनकर उन्हें खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Agatsya Nanda

Share this article