Close

फिल्म बॉर्डर के गाने ‘संदेशे आते हैं…’ के लिए सोनू निगम को मिला था ये अवॉर्ड, लेकिन सिंगर ने अवॉर्ड लेने से कर दिया इंकार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप (Sonu Nigam Received A Filmfare Award For The Song ‘Sandese Aate Hain But The Singer Rejected It)

डायरेक्टर जे पी दत्ता फिल्म बॉर्डर साल 1997 (Border 1997) में आई थी. फिल्म के साथ साथ इस फिल्म के गाने भी लोगों की जबान पर चढ़े हुए थे. खासतौर से सोनू निगम (Sonu Nigam) का गाए गाना 'संदेशे आते हैं...' (Sandeshe aate Hain..) को लोगों का बहुत प्यार मिला. क्या आप जानते हैं कि सोनू निगम को इस गाने के फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, पर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया, जानें क्या थी वजह?

Sonu Nigam

साल 1997 बॉर्डर फिल्म रिलीज ही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जितना शानदार प्रदर्शन किया, फिल्म के गाने उतने ही फेमस हुए. बॉर्डर फिल्म के गाने आज भी लोगों की जबान पर चढ़े हुए हैं बॉर्डर फिल्म का एक गाना है ‘संदेशे आते हैं’... जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गया था. इस गाने के लिए सोनू निगम को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था, पर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया.

Ghar kab aaoge

जब सोनू निगम को ये बात पता चली कि उन्हें संदेशे आते हैं.. गाना गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है, तो उन्होंने पूछा कि क्या उनके साथ गाने वाले सिंगर रूप कुमार राठौड़ को भी वही अवॉर्ड मिलेगा. क्योंकि इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ दोनों सिंगर्स ने मिलकर गाया था. सोनू को लगा कि सिर्फ वे ही नहीं बल्कि रूप कुमार राठौड़ भी इस अवॉर्ड के हकदार हैं.

Sonu Nigam

अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी सोनू ने इस बारे में बताया था कि उन्होंने अवॉर्ड क्यों ठुकरा दिया. किस्सा सुनाते हुए सोनू ने कहा था - मेरी मड आइलैंड में शूटिंग चल रही थी. तभी mere एक दोस्त का फोन आया. उसने कहा - तुझे संदेशे आते हैं...के लिए अवॉर्ड मिल रहा है. तुम्हें अवॉर्ड लेने के लिए जाना चाहिए.

Sonu Nigam

उनको भी नॉमिनेट किया आपने. उसने कहा- नहीं. तो मैंने बोला- फिर मैं भी इस अवॉर्ड को नहीं लूंगा. एक गाने को दो लोगों ने गाया है. मुझे, सोनू निगम को नॉमिनेट किया आपने, रूप जी को क्यों नहीं किया. मैंने बोला - मैं आ सकता हूं तो भी नहीं आऊंगा.

Sonu Nigam

पहले वाली बॉर्डर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. जिसे जे पी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. अब मेकर्स बॉर्डर 2 के साथ वापस आ रहे हैं, जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. बॉर्डर 2 का टाइटल ट्रैक, घर कब आओगे, को रूपकुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है.

Share this article