Close

जब बोटॉक्स और सर्जरी करवाने वाली एक्ट्रेस पर जया बच्चन ने कसा था तंज, कहा था, ‘मुझे अपनी हर झुर्री और सफेद बाल पर गर्व है’ (Jaya Bachchan’s shocking remark on botox and ageing, Said: ‘Proud of every wrinkle, grey hair)

जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक अलग ही स्वैग में रहती हैं और बिंदास जो मन में आता है, बोल देती हैं. पैपराजी के साथ तो वो अक्सर ही रूड बर्ताव करती नज़र आ जाती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने पैपराजी पर भद्दा कॉमेंट कर दिया था और कहा था कि गंदे, टाइट कपड़े पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर चले आते हैं. उनके इस कमेंट को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग (Jaya Bachchan trolled for remark on Paps) भी झेलनी पड़ी थी. इससे पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में यंग दिखने के लिए की जाने वाली सर्जरी और बोटॉक्स पर भी तंज (Jaya Bachchan's shocking remark) कसा था और कहा था कि वो कभी अपनी उम्र छिपाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

आज बॉलीवुड में यंग दिखने के लिए बोटॉक्स से लेकर फिलर तक करवाना आम बात है. रेखा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने अपनी उम्र से कम दिखने के लिए कॉस्मेटिक प्रोसीजर करवाया है. (Jaya Bachchan on botox) ऐसे में जया ने कुछ समय सर्जरी या बोटॉक्स पर खुलकर बात की थी और खुद को इसके खिलाफ बताया था. जया ने कहा था कि उन्हें अपनी हर झुर्री और सफेद बाल पर गर्व है.

जया बच्चन ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बढ़ती उम्र के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, "मुझे अपनी हर झुर्री और सफेद बाल पर गर्व है. मैंने अपने चेहरे पर कभी भी कोई आर्टिफिशियल चीज का इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी."

उन्होंने कहा, वो बोटॉक्स या सर्जरी के बिल्कुल खिलाफ हैं. उनका मानना है कि चेहरे पर उम्र के हर निशान ज़िंदगी के अनुभवों की कहानी कहते हैं और हमें इस पर गर्व करना चाहिए. अब जबकि पिछले काफी समय से पैपराजी पर अपने कॉमेंट्स को लेकर ट्रॉलर्स के निशाने पर हैं, तो उनका ये बयान फिर से सुर्खियों में आ गया है.

Share this article