Close

रितिक रोशन ने पूर्व पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ शानदार अंदाज़ में मनाया जन्मदिन, तीनों ने लिखा इमोशनल नोट… (Hrithik Roshan celebrated his birthday with his ex-wife and girlfriend, all three penned emotional notes)

रितिक रोशन ने दस जनवरी को अपना बावनवां जन्मदिन पूर्व पत्नी, उनके बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बच्चे-परिवार-दोस्तों सभी के साथ मिलकर ख़ूब धूमधाम से मनाया. रिलेशन-फैमिली-लव रोमांस का ऐसा अद्भभुत संगम शायद ही कभी देखने मिले.

दस जनवरी को रितिक रोशन को उनके जन्मदिन पर सभी ने ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दीं. इससे भावविभोर होते हुए रितिक ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा-

धन्यवाद दुनिया, धन्यवाद मेरे परिवार, मेरे दोस्त, मेरे प्रशंसक.. उन सभी को जिन्होंने मुझे मैसेज भेजने, मेरे लिए लिखने, मुझे लेकर पोस्ट करने, मुझसे बात करने, फोन करने की कोशिश करने, पर बात न हो पाई.. सभी का तहेदिल से शुक्रिया.. उन सभी को भी जिन्होंने अपनी प्रार्थनाओं में मुझे बेस्ट विशेज दीं या मुझे उस एक पल याद किया, एक लम्हे के लिए सही मुझे अपने दिल में बसाया...

आप सभी से कहना चाहता हूं कि इस धरती पर आप सभी के साथ एक ही जगह साझा करना मेरे लिए सौभाग्य व सम्मान की बात है. हम सब मिलकर एक साथ घूमते हैं और ऐसी गूंज पैदा करते हैं, जो मुझे विश्‍वास है कि अनंत काल तक बनी रहेगी.

प्यार के लिए धन्यवाद..

इसी के साथ उन्होंने लव इमोजी के साथ अपने चाहनेवालों और फैंस के लिए यह प्यारा इमोशनल नोट्स शेयर किया था.

रितिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन ने भी उन्हें अलग तरीक़े से बर्थडे विश करते हुए कहा-

क्योंकि तुम हम सबके लिए हमेशा तारों से भरा आकाश रहोगे... जन्मदिन मुबारक हो रे... तुम्हें और सबू (रितिक की गर्लफ्रेंड सबा) को अनंत प्यार और ज़िंदगी की शुभकामनाएं... इस जन्म से लेकर अनंत काल तक, हम सब दिल से जुड़े रहें... हम सब धन्य हैं और ब्रह्मांड हम सबकी रक्षा करेगा.

सुज़ैन का बधाई देने का यह तरीक़ा कुछ को पसंद आया, तो कुछ ने इस पर मज़ेदार चुटकी भी ली.

रितिक की गर्लफ्रेंड सबा ने भी उन पर भरपूर प्यार लुटाया, वे कहती हैं-

आपको ख़ुश देखकर मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी मिलती है. साल के सबसे ख़ास दिन पर‌ मैं आपके लिए ख़ुशियां, सुकून भरे दिन, आराम के साथ-साथ क्रिएटिव वर्क करने के अवसर, आपके टैलेंट के अनुरूप काम, सोचने पर मजबूर करनेवाली बुक्स, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ समय और अनंत शांति की कामना करती हूं.

जन्मदिन मुबारक हो माय लव! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

और उन्होंने लव इमोजी के साथ इस क्यूट नोट को अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया.

रितिक रोशन ने अपनी मां, दोनों बेटों, गर्लफ्रेंड, दोस्त गोल्डी बहल, सोनाली ब्रेंद्रे, कुणाल कपूर पूर्व साले जायेद खान, पूर्व पत्नी सुज़ैन और उनके वर्तमान बायफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ फुकेट के त्रिसारा में शानदार बीच रिसोर्ट में अपना फिफ्टीथ बर्थडे मनाया. रितिक मेहमानंवाज़ी के लिए उनकी बेहद तारीफ़ भी की.

वे यॉट पर अपनी लव लेडी सबा के साथ चिल करते नज़र आएं. सबा की बिकनी में रितिक के साथ की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनके बर्थर्ड सेलिब्रेशन में सबा का बिकनी में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक फैंस को क्रेज़ी कर रहा है.

जन्मदिन के केक कटिंग के वक़्त व्हाइट ड्रेस में ग्रीक गॉड वाकई ग़ज़ब ढा रहे थे. हर कोई ख़ुशी से झूम रहा था. सच में उनके 52वें वर्षगांठ पर कुछ अनोखी प्रेम की गांठें देखने मिलीं. आज विदेश में बर्थडे एंजॉय करके सभी वापस घर लौटे.

शायद रितिक रोशन का ऐसा पहला केस या यूं कहें बर्थडे पार्टी होगी, जहां त्रिशंकु सा संगम देखने मिला. एक तरफ़ प्यार, परिवार, दोनों बेटे, फ्रेंड्स की जमघट तो दूसरी तरफ़ एक्स वाइफ, उनके लवर, साले की मंडली. तभी तो कहते हैं प्यार में सब जायज़ है, फिर क्या कपल, लवर्स, गर्लफ्रेंड. रितिक रोशन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! देर आए दुरुस्त आए...

Photo Courtesy: Social Media

Share this article