Close

दिल्ली लाइव कॉन्सर्ट में दिए बयान से फैले रायते के बाद हनी सिंह पहुंचे महादेव की शरण में, नीलेश्वर मंदिर में किया शिव रुद्राभिषेक (Honey Singh Immersed In Devotion To Lord Shiva Performed Rudrabhishek At Nileshwara Mahadeva Temple)

पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह (Punjabi Singer And Rapper Honey Singh) का बीते दिनों दिल्ली में कॉन्सर्ट था. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने ऐसा गंदा बयान दे डाला कि सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. और अब हनी सिंह का दूसरा रूप देखने को मिल रहा है. आज की जेन जी को दिए गंदे बयान के बाद सिंगर नीलेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek At Nileshwara Mahadeva Temple) करते हुए नजर आए.

Honey Singh

हनी सिंह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने दिल्ली में हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट में जेन जी को ऐसी सलाह दे डाली कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. बाद में हनी सिंह ने अपने बयान पर लोगों से माफी मांगी.

Honey Singh

इस पूरे विवाद के बाद हनी सिंह का दूसरा ही रूप देखने को मिल रहा है. जी हां वे अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंगे नजर डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस विवाद के बाद हनी सिंह हरिद्वार में स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने नीलेश्वर मंदिर के दर्शन किए.

Honey Singh

इस मौके की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे भगवान शिव की पूजा में डूबे हुए हैं. उनके पास खड़े पुजारी हनी सिंह के हाथों पूजा को संपन्न करवाई. एक तस्वीर में वह रुद्राभिषेक भी करते दिखे. हनी सिंह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोग ये कह रहे कि सिंगर कॉन्सर्ट में सबके सामने गंदी बात बोलने के बाद वह भगवान की शरण में गए हैं.

Honey Singh

असल में मामला यह है कि हनी सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हनी सिंह ने पहले तो माफी मांगी और फिर बताया कि कॉन्सर्ट से पहले ही वह कई डॉक्टर्स से मिल थे. उन डॉक्टर्स नेबताया था कि यूथ सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का सामना कर रहे हैं और इसी वजह से फिजिकल होने के समय लोगों को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने डॉक्टर्स की इस सलाह को जेन जी तक पहुंचाने का फैसला लिया लेकिन वह इस मैसेज को ओटीटी की भाषा में देने की कोशिश कर रहे थे और यही बात लोगों को बुरी लग गई.

Share this article