मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) काफी समय से धनुष (Dhanush) संग अफेयर की खबरों (Mrunal Thakur-Dhanush dating) को लेकर सुर्खियों में हैं. और अब इन दोनों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों की मानें तो इस साल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को दोनों शादी के बंधन (Dhanush and Mrunal tying the knot) में बांधनेवाले हैं. हालांकि मृणाल या धनुष की ओर से अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, लेकिन दोनों की शादी की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

मृणाल ठाकुर और धनुष को पहली बार 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया था और तब से इनके अफेयर की अफवाहें सुर्खियों में बनी हुई हैं. इससे पहले धनुष की फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' की रैप अप पार्टी में भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मृणाल (Mrunal Thakur's wedding) और धनुष अपने प्यार को परमानेंट करने जा रहे हैं. दोनों शादी करने जा रहे हैं. दोनों इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे. सूत्रों के अनुसार ये रूमर्ड कपल प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेगा, जिसमें सिर्फ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स होंगे. हालांकि अभी तक दोनों एक्टर्स या उनकी टीम ने अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

हालांकि कुछ समय पहले मृणाल ने धनुष से डेटिंग रूमर्स पर रियेक्ट करते हुए उन्हें सिर्फ क्लोज़ फ्रेंड बताया था, लेकिन उनके एक करीबी सूत्र ने उनके रिलेशनशिप को कन्फर्म करते हुए बताया था, "ये सच है कि दोनों डेट कर रहे हैं. लेकिन अभी उनका रिश्ता नया है, इसलिए वो इसे अभी पब्लिक नहीं करना चाहते. उनके वैल्यूज, पसन्द और व्यूज एक दूसरे से मैच करते हैं. उनके फ्रेंड्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं."

बता दें कि धनुष मृणाल से 9 साल बड़े हैं और ये उनकी दूसरी शादी होगी. धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन 18 साल बाद 2022 में उनका तलाक हो गया था.

