ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की लाडली बेटी मालती मैरी (Malti Marie) 15 जनवरी को चार साल (Priyanka Chopra's daughter turns 4) की हो गई हैं. कपल ने बेटी का बर्थडे धूमधाम से मनाया, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. केक पर डिज्नी की मशहूर किरदार एरियल और उसकी दोस्त सेबास्टियन को बनाया गया था.

प्रियंका और निक ने अपनी प्रिंसेस का बर्थडे (Inside pics from (Malti Marie's birthday Bash) बहुत ही प्यार से सेलिब्रेट किया. उन्होंने मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन का थीम लिटिल मरमेड रखा था. मालती का केक भी स्पेशली इसी थीम पर डिज़ाइन करवाया गया था.

हालांकि बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरें देसी गर्ल ने शेयर नहीं की हैं, लेकिन निक और प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी झलक ज़रूर दिखाई है. प्रियंका ने मरमेड थीम डेकोर और केक की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वो 4 साल की हो गई'.

वहीं डैडी निक जोनस ने भी बर्थडे पर अपनी लाडली की तस्वीर शेयर करके उस पर प्यार लुटाया है. निक ने मालती की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "यकीन नहीं होता कि हमारी एंजल साल की हो गई है."

प्रियंका की मां और मालती की नानी ने भी नातिन के बर्थडे पर खूब सारा प्यार बरसाया है. डॉ मधु चोपड़ा ने मालती के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "तुमने मुझे नानी बनाया और मेरी लाइफ को जादुई बना दिया. हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल एंजल."

प्रियंका के फैंस भी अब उनकी लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं और कॉमेंट करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
