सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है '2026 is the new 2016'. इस ट्रेंड में आपको साल 2016 के अपने बचपन की पुरानी तस्वीरें पोस्ट करनी है. इस ट्रेंड में अब अनन्या पांडे भी शामिल हो गई है. इस ट्रेंड के तहत एक्ट्रेस ने भी पुरानी यादों की थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं.

अनन्या पांडे भी सोशल मीडिया पर चल रहे '2026 इज द न्यू 2016' ट्रेंड में शामिल हो गई है. इस ट्रेंड में बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स और फैंस ने साल 2016 की यादों को शेयर कर फिर से ताजा किया है.

अनन्या पांडे ने थ्रोबैक फोटोज की एक सीरीज शेयर की है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने 2016 को पूरी तरह से रिवाइज किया है. और ये बताने को कोशिश की है कि वे समय के साथ कितना बदल गई हैं.

फोटोज की सीरीज में से एक फोटो में अनन्या पांडे शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ फन टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दे रही है. एक फोटो एक्ट्रेस के स्कूल के दिनों की है. जिसमें एक्ट्रेस बड़े गर्व से सर्टिफिकेट्स को दिखाती हुई नजर आ रही है. बाकी की तस्वीरें उनकी जर्नी को शुरू करने से पहले की है.

इस सीरीज में अनन्या ने अपने 18वें बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है. इस फोटो में वे बॉलीवुड स्टाइल में एक क्लैपबोर्ड के साथ नजर आ रही है. और सिंबल के रूप से अपने एडल्टहुड में एंट्री की घोषणा की. एक्ट्रेस ने फैमिली मोमेंट्स की झलक दिखाते हुए अपने कजिन अहान पांडे को राखी बांधते हुए स्वीट फोटो शेयर की है.

एक और थ्रोबैक फोटो है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा, वह अनन्या और सुहाना खान की एक मज़ेदार तस्वीर थी जिसमें वे बड़े-बड़े कान और नाक वाले फिल्टर लगाकर कैमरे के सामने पाउट कर रही है.

अनन्या की इन तस्वीरों पर सुहाना खान, शनाया कपूर सहित फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के रिएक्शन आए हैं.
